लखनऊ. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की रविवार को नदवा कॉलेज में एग्जीक्यूटिव मेंबर्स की बैठक हुई. बताया जाता है कि बैठक में मुल्क में हिजाब समेत मुसलमानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई. इसके पूर्व बैठक में शामिल होने देशभर से तमाम बोर्ड के सदस्य राजधानी पहुंचे. सूत्रों की मानें तो बोर्ड की बैठक में हाल के दिनों में हिजाब के मामले को जोरशोर से उठाया गया.
बताया जाता है कि हिजाब के मामले पर कर्नाटक हाइकोर्ट के फैसले से बोर्ड के सदस्य संतुष्ट नहीं है. इसी लिए उन्होंने यह बैठक बुलाई है. यह भी कहा जा रहा है कि अब बोर्ड के सदस्य हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का मन बना रहे हैं. बैठक में जोर देकर कहा गया कि इस मामले में कोर्ट नए सिरे से विचार करे.
यह भी पढ़ें- जमानत बचाने वाले AIMIM के इकलौते नेता गुड्डू जमाली ने की घर वापसी, बसपा में हुए शामिल
यह बैठक ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में हो रही है. खालिद सैफुल्लाह रहमानी, कासिम इलियास रसूल, वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, जमीयत उलमा ए हिन्द चीफ मौलाना अरशद मदनी समेत तमाम लोग बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि मीडिया को इस बैठक और इसकी कार्यवाही से दूर रखा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप