लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, बी.फार्मा समेत सभी तकनीकी संस्थानों को खोलने के आदेश जारी किए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश के मुताबिक, आगामी 1 अप्रैल से कॉलेज खोले जा सकेंगे. इस दौरान छात्रों को ऑफलाइन क्लासेस के लिए कॉलेजों में बुलाने की छूट दे दी गई है.
जारी किए गए निर्देश
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार की ओर से इस संबंध में बुधवार को निर्देश जारी किए गए. इनके मुताबिक सभी संबद्ध कॉलेजों के निदेशकों को आगामी 1 अप्रैल से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के साथ अन्य वर्षो के छात्र छात्राओं को इवन सेमेस्टर के लिए ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने को कहा है.
अभी तक ऑनलाइन क्लासेस से हो रही है पढ़ाई
कोरोना संक्रमण के बाद से ही एकेटीयू से संबंद्ध राजधानी समेत प्रदेश भर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था. इस दौरान विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन क्लासेस शुरु करने की व्यवस्था की गई थी. विश्वविद्यालय में अपने स्तर पर वीडियो बनाकर भी छात्रों के लिए जारी किए गए. साथ ही एकेटीयू से जुड़े हुए सभी महाविद्यालयों को एक निर्धारित समय-सीमा में सिलेबस पूरा करने के निर्देश दिए गए थे.