लखनऊ: अवध और कैसरबाग डिपो के सभी ड्राइवर और कंडक्टर ने शनिवार को अपनी आंखों का चेकअप कराया. समय-समय पर परिवहन निगम की तरफ से ड्राइवरों की आंखों का टेस्ट कराया जाता है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोडवेज अधिकारियों ने सभी की आंखों की जांच कराई.
- अवध और कैसरबाग डिपो की तरफ से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
- अवध और कैसरबाग डिपो के 257 कर्मचारियों ने अपनी आंखों का चेकअप कराया .
- चालकों की आंखें कमजोर पाए जाने पर उनको मुफ्त में चश्मा दिया जाएगा.
- चालक स्वस्थ्य आंखों के साथ ही बस को चला सकेंगे.
- जांच में कई ड्राइवरों की आंखें कमजोर निकली.
- कमजोर आंखों वाले ड्राइवर चश्मा लगाकर बस को चलाएंगे.
चालकों की आंखें बहुत कमजोर नहीं पाई गई हैं, लेकिन जिनकी कमजोर आंखें हैं, उन्हें चश्मा पहन कर बस चलाने की इजाजत मिलेगी. नेत्र परीक्षण नहीं कराए जाने वाले चालकों पर कार्रवाई भी की जा सकती है.
-गौरव वर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, कैसरबाग डिपो