ETV Bharat / state

किडनी के मरीजों को मिलेगा इलाज, डिप्टी सीएम ने कहा- डायलिसिस यूनिट से लैस हुए यूपी के सभी जिले - डायलिसिस यूनिट से लैस

प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर काफी (health system) गंभीर है. यूपी के सभी जिलों में अब डायलिसिस की सुविधा शुरू कर दी गई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बहराइच, औरैया और बदायूं ने भी इन यूनिटों का शुभारंभ किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 6:33 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के सभी जिले अब डायलिसिस यूनिट से लैस हो गए हैं. किडनी के मरीजों को उनके ही जिलों में इलाज मिल सकेगा. गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बहराइच, औरैया और बदायूं में इन यूनिटों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया. एनेक्सी भवन में हुई बैठक में उन्होंने इन तीनों जिलों के चिकित्साधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद भी किया.




यूनिटों का शुभारंभ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी कि अब प्रदेश के हर जिले में डायलिसिस यूनिट स्थापित हो गई है. यह आप सभी चिकित्सा कार्मिकों की मेहनत का परिणाम है. औरैया के सीएमओ डॉ. सुनील वर्मा, विधायका गुड़िया कठेरिया, बहराइच के सीएमओ डॉ. संजय खत्री, विधायका अनुपमा जायसवाल, बदायूं के सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह, विधायक प्रतिनिधि विश्वजीत गुप्ता व एनेक्सी के बैठक कक्ष में वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों की उपस्थिति में इन यूनिटों का शुभारंभ किया गया है.


'कोरोना से घबराएं नहीं, सब वैरिएंट पूरी तरह से काबू में' : वर्चुअल बैठक के दौरान कोरोना का मुद्दा भी सामने आया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है. यह सब वैरिएंट है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड का नया सब वैरिएंट पूरी तरह से काबू में है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है. गाइडलाइंस के अनुसार कार्य चल रहा है. प्रदेश में व्यापक स्तर पर टेस्ट कराए जा रहे हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या न के बराबर है.'

यह भी पढ़ें : यूपी के बड़े अस्पतालों को सरकार की सौगात, बेहतर इलाज के लिए 221.97 लाख रुपये का बजट मंजूर

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर, कहा- हड़ताल करने पर लगेगा ESMA

लखनऊ : प्रदेश के सभी जिले अब डायलिसिस यूनिट से लैस हो गए हैं. किडनी के मरीजों को उनके ही जिलों में इलाज मिल सकेगा. गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बहराइच, औरैया और बदायूं में इन यूनिटों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया. एनेक्सी भवन में हुई बैठक में उन्होंने इन तीनों जिलों के चिकित्साधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद भी किया.




यूनिटों का शुभारंभ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी कि अब प्रदेश के हर जिले में डायलिसिस यूनिट स्थापित हो गई है. यह आप सभी चिकित्सा कार्मिकों की मेहनत का परिणाम है. औरैया के सीएमओ डॉ. सुनील वर्मा, विधायका गुड़िया कठेरिया, बहराइच के सीएमओ डॉ. संजय खत्री, विधायका अनुपमा जायसवाल, बदायूं के सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह, विधायक प्रतिनिधि विश्वजीत गुप्ता व एनेक्सी के बैठक कक्ष में वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों की उपस्थिति में इन यूनिटों का शुभारंभ किया गया है.


'कोरोना से घबराएं नहीं, सब वैरिएंट पूरी तरह से काबू में' : वर्चुअल बैठक के दौरान कोरोना का मुद्दा भी सामने आया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है. यह सब वैरिएंट है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड का नया सब वैरिएंट पूरी तरह से काबू में है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है. गाइडलाइंस के अनुसार कार्य चल रहा है. प्रदेश में व्यापक स्तर पर टेस्ट कराए जा रहे हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या न के बराबर है.'

यह भी पढ़ें : यूपी के बड़े अस्पतालों को सरकार की सौगात, बेहतर इलाज के लिए 221.97 लाख रुपये का बजट मंजूर

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर, कहा- हड़ताल करने पर लगेगा ESMA

Last Updated : Dec 28, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.