ETV Bharat / state

सांसद संजय सिंह समेत यूपी में आप के सभी बड़े नेता हिरासत में, सीतापुर की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ता - Lakhimpur City News

यूपी में आम आदमी पार्टी के प्रभारी सांसद संजय सिंह से लेकर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता पुलिस की हिरासत में हैं. संजय सिंह को बीते रविवार की रात को ही हिरासत में ले लिया गया था. वो लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे थे. उसी दरम्यां पुलिस ने सीतापुर में रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया था. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और पंजाब से आए प्रतिनिधि मंडल को लखीमपुर में हिरासत में लिया गया है.

सीतापुर की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ता
सीतापुर की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ता
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 12:42 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रभारी सांसद संजय सिंह से लेकर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता पुलिस की हिरासत में हैं. संजय सिंह को बीते रविवार की रात को हिरासत में ले लिया गया था. वो लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे थे, तभी सीतापुर में उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया. अभी वह बिसवां में हैं. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और पंजाब से आए प्रतिनिधि मंडल को लखीमपुर में हिरासत में लिया गया.

फिलहाल, वह लखीमपुर पुलिस लाइन में है. इस प्रतिनिधमंडल में पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा, विधायक बलजिंदर कौर, कुलतार सिंह, अमरजीत संधवा शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को लखनऊ से रवाना हुआ था. सीतापुर टोल पर इसे रोकने का प्रयास विफल हो गया. लेकिन देर रात घटनास्थल से 5 किलोमीटर पहले निघासन कस्बे में भारी फोर्स लगाकर प्रतिनिधिमंडल को रोककर थाने ले जाया गया है.

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी करेंगे गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना, शक्तिपूजा के लिए गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि तैयार

पार्टी के प्रदेश में मौजूद बड़े नेताओं की गिरफ्तारी से कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के सीतापुर की ओर रुख करने लगे हैं. इनकी अगुवाई हाल ही में बनाए गए विधानसभा सीट प्रभारी कर रहे हैं. सीतापुर में इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं. ऐसे में किसी से सोशल मीडिया पर संपर्क भी नहीं हो जा रहा है. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब पांच सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सीतापुर के बिसवां में कैंडिल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज दर्ज किया.

सांसद संजय सिंह ने उठाए ये सवाल

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह की तरफ से प्रधानमंत्री के नाम एक खुला पत्र जारी किया गया है. इसमें लिखा है कि देश के संविधान का अनुच्छेद 75 (3) यह कहता है कि आप का मंत्रीपरिषद सामूहिक रूप से संसद के जरिए इस देश की जनता को जवाबदेह होगा. आपके गृह राज्य मंत्री, जिसका संवैधानिक और लोकतांत्रिक दायित्व इस देश के लोगों की सुरक्षा करना है, वह 5 दिन पहले किसानों को सरेआम धमकी देता है और 5 दिन बाद उसकी कार निर्दोष किसानों को रौंदती हुई उनके सीनों के ऊपर से गुजर जाती है. और पीछे रह जाती हैं खून से लथपथ निर्दोष किसानों की लाशें और सड़कों पर बहता हुआ खून. यह कैसे संवैधानिक और लोकतांत्रिक दायित्व का निर्वहन है?

दर‍िंदा सलाखों के पीछे भेजा जाए

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विधायक राघव चड्डा की ओर से जारी बयान में कहा गया क‍ि जो हैवान‍ियत भाजपा के नेताओं और नेताओं के ब‍िगड़े बेटे ने द‍िखाई व ज‍िस तरह से क‍िसानों को कीड़े-मकोड़े की तरह अपनी गाड़ी से रौंदने का काम क‍िया गया वो ये द‍िखाता है क‍ि क‍िस तरह भाजपा आज क‍िसानों को पूरी तरह से खत्‍म और बर्बाद करने में लगी हुई है. भाजपा नेता के आरोपी बेटे को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. आम आदमी पार्टी की दूसरी मांग है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को इसी समय बर्खास्त किया जाए. जब तक वह सत्ता पर काबिज हैं, एक निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती.

देश को तोड़ने का काम कर रही है भाजपा

पंजाब के नेता हरपाल स‍िंह चीमा ने बयान जारी कर कहा क‍ि देश का किसान लंबे अरसे से तीन काले कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहा है. 700 से ऊपर किसानों ने अपनी शहादत दे दी है. इसके बावजूद भाजपा वाले हिंसा पर उतर आए हैं और किसानों को मारने का काम कर रहे हैं. रव‍िवार को लखीमपुर में जो हुआ उससे ये दिन लखीमपुर खीरी के इतिहास में सबसे काला दिन है. इस घटना की हम निंदा करते हैं. हम और सभी पंजाब के लोग किसानों के साथ हैं. जब तक ये तीनों काले कानून रद्द नहीं होते तब तक आम आदमी पार्टी इस तरह संघर्ष करती रहेगी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रभारी सांसद संजय सिंह से लेकर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता पुलिस की हिरासत में हैं. संजय सिंह को बीते रविवार की रात को हिरासत में ले लिया गया था. वो लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे थे, तभी सीतापुर में उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया. अभी वह बिसवां में हैं. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और पंजाब से आए प्रतिनिधि मंडल को लखीमपुर में हिरासत में लिया गया.

फिलहाल, वह लखीमपुर पुलिस लाइन में है. इस प्रतिनिधमंडल में पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा, विधायक बलजिंदर कौर, कुलतार सिंह, अमरजीत संधवा शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को लखनऊ से रवाना हुआ था. सीतापुर टोल पर इसे रोकने का प्रयास विफल हो गया. लेकिन देर रात घटनास्थल से 5 किलोमीटर पहले निघासन कस्बे में भारी फोर्स लगाकर प्रतिनिधिमंडल को रोककर थाने ले जाया गया है.

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी करेंगे गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना, शक्तिपूजा के लिए गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि तैयार

पार्टी के प्रदेश में मौजूद बड़े नेताओं की गिरफ्तारी से कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के सीतापुर की ओर रुख करने लगे हैं. इनकी अगुवाई हाल ही में बनाए गए विधानसभा सीट प्रभारी कर रहे हैं. सीतापुर में इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं. ऐसे में किसी से सोशल मीडिया पर संपर्क भी नहीं हो जा रहा है. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब पांच सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सीतापुर के बिसवां में कैंडिल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज दर्ज किया.

सांसद संजय सिंह ने उठाए ये सवाल

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह की तरफ से प्रधानमंत्री के नाम एक खुला पत्र जारी किया गया है. इसमें लिखा है कि देश के संविधान का अनुच्छेद 75 (3) यह कहता है कि आप का मंत्रीपरिषद सामूहिक रूप से संसद के जरिए इस देश की जनता को जवाबदेह होगा. आपके गृह राज्य मंत्री, जिसका संवैधानिक और लोकतांत्रिक दायित्व इस देश के लोगों की सुरक्षा करना है, वह 5 दिन पहले किसानों को सरेआम धमकी देता है और 5 दिन बाद उसकी कार निर्दोष किसानों को रौंदती हुई उनके सीनों के ऊपर से गुजर जाती है. और पीछे रह जाती हैं खून से लथपथ निर्दोष किसानों की लाशें और सड़कों पर बहता हुआ खून. यह कैसे संवैधानिक और लोकतांत्रिक दायित्व का निर्वहन है?

दर‍िंदा सलाखों के पीछे भेजा जाए

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विधायक राघव चड्डा की ओर से जारी बयान में कहा गया क‍ि जो हैवान‍ियत भाजपा के नेताओं और नेताओं के ब‍िगड़े बेटे ने द‍िखाई व ज‍िस तरह से क‍िसानों को कीड़े-मकोड़े की तरह अपनी गाड़ी से रौंदने का काम क‍िया गया वो ये द‍िखाता है क‍ि क‍िस तरह भाजपा आज क‍िसानों को पूरी तरह से खत्‍म और बर्बाद करने में लगी हुई है. भाजपा नेता के आरोपी बेटे को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. आम आदमी पार्टी की दूसरी मांग है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को इसी समय बर्खास्त किया जाए. जब तक वह सत्ता पर काबिज हैं, एक निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती.

देश को तोड़ने का काम कर रही है भाजपा

पंजाब के नेता हरपाल स‍िंह चीमा ने बयान जारी कर कहा क‍ि देश का किसान लंबे अरसे से तीन काले कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहा है. 700 से ऊपर किसानों ने अपनी शहादत दे दी है. इसके बावजूद भाजपा वाले हिंसा पर उतर आए हैं और किसानों को मारने का काम कर रहे हैं. रव‍िवार को लखीमपुर में जो हुआ उससे ये दिन लखीमपुर खीरी के इतिहास में सबसे काला दिन है. इस घटना की हम निंदा करते हैं. हम और सभी पंजाब के लोग किसानों के साथ हैं. जब तक ये तीनों काले कानून रद्द नहीं होते तब तक आम आदमी पार्टी इस तरह संघर्ष करती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.