लखनऊ: यूपी में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण जोरों पर है. बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ टीम जुटी हुई है. वहीं अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगेगी. इसकी सुविधा गांवों में बने वेलनेस सेंटर पर भी होगी. मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक सरकारी-निजी अस्पतालों में टीकाकरण जारी है. बुजुर्ग-बीमार व्यक्ति जल्द से जल्द टीका लग रहा है. अभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है. अब तक 54 लाख 1,913 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अब मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी के अलावा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर भी वैक्सीन लगाई जाएगी.
वैक्सीन के बाद कम होगा संक्रमण का असर
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि कुछ लोगों में वैक्सीन की डबल डोज के बाद भी संक्रमण हुआ, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए वैक्सीन ब्रेक करना जरूरी है. वैक्सीन लगने के बाद लोगों में संक्रमण होने के चांस रहते हैं. लेकिन, इनमें बीमारी गंभीर नहीं होती.
केंद्रों पर कब लगेगा टीका
- सभी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में सप्ताह में छह दिन टीकाकरण होगा. रविवार को अवकाश रहेगा.
- सीएचसी पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा.
- पीएचसी पर सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार को टीकाकरण होगा.
- निजी अस्पताल में सप्ताह में कम से कम चार दिन टीकाकरण किया जाएगा.
मौके पर भी करा सकते पंजीकरण
- लाभार्थी ऑनलाइन कोविन-एप या आरोग्य सेतु पर टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.
- पंजीकरण के वक्त सरकारी और निजी सेंटर को चुन सकते हैं. सरकारी में मुफ्त और निजी में टीका का 250 शुल्क लगेगा.
- सभी शहरी वैक्सीनेशन केंद्र पर 60 फीसद स्लॉट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का रखा गया है. वहीं 40 फीसद पंजीकरण मौके पर भी करने की सुविधा है.
- ग्रामीण क्षेत्रों में यह औसत 50-50 का होगा, यानी 50 फीसद पंजीकरण मौके पर होंगे. हर साइट पर अधिकतम सौ लोगों को टीका लगाया जा सकेगा.
- वैक्सीनेशन का कार्य सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. इस दौरान सभी केंद्रों पर चिकित्सा विभाग का एक नोडल ऑफीसर रहेगा.