लखनऊ : रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हुई. कई जिलों में बारिश से ज्यादा भारी बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में भारी व कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
बारिश से किसानों को फायदा : जुलाई माह मे हो रही बारिश से धान किसानों को काफी राहत मिली है. ज्यादातर इलाकों में धान की रोपाई शुरू हो गई है, जिसके लिए उन्हें पानी भरकर धान की रोपाई करानी पड़ती, लेकिन इस बार जुलाई माह के प्रथम दिन से ही हो रही बारिश ने इन किसानों को काफी फायदा पहुंचाया है.
हल्की बारिश की चेतावनी : मौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं तथा इसके आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है.
प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी में रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही. इसी दौरान कई बार हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. दिन में बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने से राजधानीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा. आगामी 3 से 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कहीं हल्की, कहीं भारी व कहीं भारी से ज्यादा भारी बारिश होती रहेगी. सोमवार को उत्तर प्रदेश के लगभग 45 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.'