लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के छात्र फील्ड का अनुभव लेने के साथ ही वित्तीय, डिजिटल और इंजीनियरिंग के उभरते नए फील्ड जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स आदि की व्यावहारिक जानकारी (AKTU students will learn Artificial Intelligence Machine Learning and Robotics) प्राप्त करेंगे. इसे लेकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने नेलिट नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी गोरखपुर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है.
कुलपति प्रो. जेपी पांडे और नेलिट के निदेशक डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी ने छात्रों को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार तैयार करने के लिए एमओयू पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किया. संस्थान के साथ हुए करार के तहत एकेटीयू के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल छात्रों को स्किल्ड बनाने के लिए उद्योगों का विजिट करने के साथ ही समर इंटर्नशिप भी छात्रों को कराएगी.
एकेटीयू (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) के कुलपति प्रो. जेपी पांडे ने बताया कि इस करार के होने से विश्वविद्यालय के छात्रों को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप में छात्रों को तकनीकी विशेषज्ञों के साथ ही उद्योगों के एक्सपर्ट भी उनसे अपना अनुभव साझा करेंगे. इस दौरान छात्रों का कंपनियों में प्लेसमेंट भी कराया जाएगा. कुछ विषयों पर वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्रों को सीखने को मिलेगा.
कुलपति (Vice Chancellor Prof. JP Pandey) ने बताया कि इसके साथ ही कॉरपोरेट ट्रेनिंग प्रोग्राम सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर छात्रों के लिए तैयार किया जाएगा, जिसमें इंडस्ट्री के प्रोफेशनल शामिल होंगे. जो छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से ट्रेनिंग देंगे. एमओयू के दौरान कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने कहा कि नीलेट के साथ हुए करार से छात्रों को काफी लाभ मिलेगा. इससे छात्र न केवल प्रशिक्षित होंगे बल्कि इंडस्ट्री की जरूरत के साथ से तैयार भी हो सकेंगे. (UP Education News)