लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के सत्र 2019-20 अंतिम वर्ष सम सेमेस्टर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं और कैरीओवर वाले स्टूडेंट्स की परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया गया है. अब ये परीक्षाएं 18 जनवरी से शुरू होने जा रही हैं. इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 46 केंद्र बनाए गए हैं. राजधानी लखनऊ में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि इन परीक्षाओं में 27 हजार के करीब स्टूडेंट्स सम्मिलित होंगे. हालांकि पहले 42 केंद्र बनाए गए थे, लेकिन कोविड-19 के चलते केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर अब 46 कर दिया गया है. साथ ही पहले लखनऊ में दो परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे थे, लेकिन अब तीन बनाएं जाएंगे, जिसमें अंबालिका इंस्टीट्यूट, एसआर इंस्टीट्यूट समेत एक अन्य परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं 18 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेगी. स्टूडेंट्स संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
कोविड-19 प्रोटोकाॅल का रखा जाएगा विशेष ध्यान
बता दें कि एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों के अंतिम वर्ष के छात्र जो कोरोना महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए सेमेस्टर परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे, उन्हें अब 18 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. इसके अलावा कैरीओवर परीक्षा भी इसी तारीख से दोबारा आयोजित की जाएगी. वहीं कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी. कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को देखते हुए विश्वविद्यालय परीक्षाओं के लिए विशेष इंतजाम और अस्थायी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था भी कर रहा है.