लखनऊ: अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में एचसीएल की पूल कैंपस ड्राइव के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नया वर्ष सौगात लेकर आया है. यूनिवर्सिटी इंडस्ट्रीज सेल द्वारा आयोजित एचसीएल पूल कैंपस ड्राइव का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है.
92 विद्यार्थियों का हुआ एचसीएस में चयन
एकेटीयू विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि इस पूल कैंपस ड्राइव में विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के लगभग 92 विद्यार्थियों का चयन एचसीएल में हुआ है. वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए वर्चुअल पूल प्लेसमेंट ड्राइव लगातार आयोजित की जा रही है. विश्वविद्यालय द्वारा प्लेसमेंट के क्षेत्र में प्रतिबद्धता से किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है कि विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों को जॉब प्लेसमेंट मिल पा रहा है.
आशीष मिश्रा ने ये भी बताया कि जहां एक और कोरोना में लोगों को रोजगार के चलते समस्या आ रही थी. वहीं एकेटीयू विश्वविद्यालय के कई ऐसे छात्र हैं जिन्हें इस समय में भी नामी कंपनियों में जॉब मिल रही है.