लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ( AKTU - Abdul Kalam Technical University ) की तरफ से सत्र 2021-22 विषम सेमेस्टर (स्नातक एवं परास्नातक) के रेगुलर व कैरी ओवर का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. यह परीक्षा कार्यक्रम बुधवार की देर शाम जारी किया गया. द्वितीय चरण के सभी पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर व बीटेक/बीफार्म के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 मार्च से 04 अप्रैल तक होंगी.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इन परीक्षाओं का संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.aktu.ac.in पर उपलब्ध है. प्रो. त्रिपाठी ने परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार की त्रुटि/संशोधन की अवस्था में ईमेल- dcoe-a@aktu.ac.in पर 25 फरवरी तक सूचित किया जा सकता है.
19 फरवरी से होंगी लखनऊ विश्वविद्यालय की यह परीक्षाएं-
लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम के तहत 19 फरवरी से परास्नातक के कई पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शुरू होंगी. एमए यौगिक साइंस, एमए/एमएसी योगा, एमएससी रीन्यूएबल एनर्जी, बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी विषय शामिल हैं. परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है. इन परीक्षाओं का कार्यक्रम पहले ही घोषित किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन्हें टालना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू, जानें परीक्षा कार्यक्रम
नेशनल पीजी कॉलेज की परीक्षाएं शुरू-
नेशनल पीजी कॉलेज में बुधवार से प्रथम पाली में परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर व स्नातक के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षार्थियों को दूरी के साथ गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर, मास्क और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के साथ ही परीक्षा में प्रवेश दिया गया. परीक्षार्थियों को कक्ष में आवश्यक दूरी पर बैठाया गया. करीब 90 फीसदी से अधिक छात्र/छात्राएं स्लीपर/सैंडल में परीक्षा देने आए. दोनों पालियों की परीक्षा के दौरान कोई भी छात्र/छात्रा नकल में नहीं पकड़ा गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप