ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट से एकेटीयू को मिली राहत, प्रदेश के 750 कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया जल्द - तकनीकी काॅलेजों में काउंसलिंग

एकेटीयू को संबद्धता मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जल्द ही विश्वविद्यालय से जुड़े करीब 750 तकनीकी काॅलेजों में काउंसलिंग के बाद प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 10:22 PM IST

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) को सुप्रीम कोर्ट से प्रवेश को लेकर राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद प्रदेश के सभी प्राविधिक कॉलेज में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन सहित विभिन्न विषयों में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि 'सुप्रीम कोर्ट में विश्वविद्यालय की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए काउंसलिंग की अनुमति प्रदान कर दी है. जल्द ही विश्वविद्यालय से जुड़े करीब 750 तकनीकी काॅलेजों में काउंसलिंग के बाद प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. विश्वविद्यालय ने अगस्त के पहले सप्ताह में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ओपन की थी, लेकिन (एआईसीटीई) संबद्धता से जुड़े हुए प्रक्रिया में लेट होने के कारण काउंसलिंग नहीं कर पा रहा था.'


काउंसलिंग पर लग गई थी रोक : विश्वविद्यालय में बीते कुछ समय से चल रहे घटनाक्रमों के कारण इस बार नए कॉलेजों को मान्यता देने की प्रक्रिया समय से नहीं पूरी हो पाई थी. विश्वविद्यालय के नियम के अनुसार, 31 जुलाई तक नए कॉलेजों को संबद्धता देने की प्रक्रिया को पूर्ण करा लिया जाना होता है, लेकिन विश्वविद्यालय इस सत्र में कॉलेज की संबद्धता की प्रक्रिया को समय से नहीं पूरा कर पाया था. इस कारण विश्वविद्यालय में प्रवेश रुक गए थे. इसके बाद काॅलेजों के संबद्धता विस्तार को लेकर एकेटीयू की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. जिस पर बुधवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विश्वविद्यालय को छात्रहित में संबद्धता विस्तार की तिथि बढ़ाने की अनुमति दी है, हालांकि इससे पहले अगस्त महीने में भी याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने विश्वविद्यालय को झटका देते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया था.



फार्मेसी के कॉलेजों को मिलनी है संबद्धता : प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि 'उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद जल्द ही विश्वविद्यालय संबद्धता की प्रक्रिया को पूरा करेगा, जिसमें फार्मेसी के करीब 90 से अधिक कॉलेज को मान्यता इस सत्र से दिया जाना है. संबद्धता की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही काउंसलिंग शुरू होगी. ज्ञात हो कि एकेटीयू कि काउंसलिंग प्रक्रिया में विलंब होने के कारण कई राज्य विश्वविद्यालय ने अपने यहां बीटेक सहित अन्य विषयों में प्रवेश लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है.' कुलपति प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि 'जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. विश्वविद्यालय में संबद्धता को लेकर आने वाले समय में एक स्थायी व्यवस्था बनाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है. एकेटीयू में विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए कुल 142000 से अधिक छात्रों ने प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है.'

यह भी पढ़ें : भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों के हुनर को निखारेंगे विशेषज्ञ, हो रही ऐसी तैयारी

यह भी पढ़ें : BHU में विज्ञान संस्थान के छात्रों ने प्रदर्शन किया, एडमिट कार्ड न जारी होने पर आक्रोश

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) को सुप्रीम कोर्ट से प्रवेश को लेकर राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद प्रदेश के सभी प्राविधिक कॉलेज में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन सहित विभिन्न विषयों में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि 'सुप्रीम कोर्ट में विश्वविद्यालय की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए काउंसलिंग की अनुमति प्रदान कर दी है. जल्द ही विश्वविद्यालय से जुड़े करीब 750 तकनीकी काॅलेजों में काउंसलिंग के बाद प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. विश्वविद्यालय ने अगस्त के पहले सप्ताह में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ओपन की थी, लेकिन (एआईसीटीई) संबद्धता से जुड़े हुए प्रक्रिया में लेट होने के कारण काउंसलिंग नहीं कर पा रहा था.'


काउंसलिंग पर लग गई थी रोक : विश्वविद्यालय में बीते कुछ समय से चल रहे घटनाक्रमों के कारण इस बार नए कॉलेजों को मान्यता देने की प्रक्रिया समय से नहीं पूरी हो पाई थी. विश्वविद्यालय के नियम के अनुसार, 31 जुलाई तक नए कॉलेजों को संबद्धता देने की प्रक्रिया को पूर्ण करा लिया जाना होता है, लेकिन विश्वविद्यालय इस सत्र में कॉलेज की संबद्धता की प्रक्रिया को समय से नहीं पूरा कर पाया था. इस कारण विश्वविद्यालय में प्रवेश रुक गए थे. इसके बाद काॅलेजों के संबद्धता विस्तार को लेकर एकेटीयू की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. जिस पर बुधवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विश्वविद्यालय को छात्रहित में संबद्धता विस्तार की तिथि बढ़ाने की अनुमति दी है, हालांकि इससे पहले अगस्त महीने में भी याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने विश्वविद्यालय को झटका देते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया था.



फार्मेसी के कॉलेजों को मिलनी है संबद्धता : प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि 'उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद जल्द ही विश्वविद्यालय संबद्धता की प्रक्रिया को पूरा करेगा, जिसमें फार्मेसी के करीब 90 से अधिक कॉलेज को मान्यता इस सत्र से दिया जाना है. संबद्धता की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही काउंसलिंग शुरू होगी. ज्ञात हो कि एकेटीयू कि काउंसलिंग प्रक्रिया में विलंब होने के कारण कई राज्य विश्वविद्यालय ने अपने यहां बीटेक सहित अन्य विषयों में प्रवेश लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है.' कुलपति प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि 'जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. विश्वविद्यालय में संबद्धता को लेकर आने वाले समय में एक स्थायी व्यवस्था बनाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है. एकेटीयू में विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए कुल 142000 से अधिक छात्रों ने प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है.'

यह भी पढ़ें : भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों के हुनर को निखारेंगे विशेषज्ञ, हो रही ऐसी तैयारी

यह भी पढ़ें : BHU में विज्ञान संस्थान के छात्रों ने प्रदर्शन किया, एडमिट कार्ड न जारी होने पर आक्रोश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.