लखनऊ: अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध 4 कालेजों के समायोजन काउंसलिंग की तिथि विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध 4 संस्थानों की समायोजन काउंसलिंग लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में 16 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से होगी.
इन संस्थानों को अस्थाई रूप से बंद करने पर मिली सहमति
सत्र 2020-21 के मई महीने में इन संस्थानों की स्थाई रूप से बंद होने की अनुमति मिलने के बाद अब यहां के छात्रों को दूसरे संस्थानों में स्थानांतरित किया जा रहा है. उप कुलसचिव डॉक्टर आरके सिंह के अनुसार सचदेवा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मथुरा, केएनजीडी मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद, ऋषि चड्डा विश्वास गर्ल्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर वीमेन गाजियाबाद और नंदिनी नगर टेक्निकल कैंपस गोंडा को शासन की संबद्धता समीक्षा समिति ने स्थाई रूप से बंद करने की सहमति दे दी है.
विश्वविद्यालय में में टीचिंग स्टाफ की भी आई भर्ती
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एकेटीयू व घटक संस्थान आईआईटी सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज, यूपीआईडी नोएडा आर्किटेक्चर कॉलेज में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, रिसर्च इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए नियुक्ति आवेदन की तारीख 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. साथ ही कुछ प्रशासनिक पदों के लिए भी आवेदन की तारीख 15 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है. एकेटीयू के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज में डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से एक प्रोजेक्ट के लिए जेआरएफ पद पर काम करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन को पीजी और नेट होना जरूरी है.