लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जिले जिले में धार देने का काम करेंगे. अखिलेश यादव बुंदेलखंड से लेकर पश्चिम तक प्रवास करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए सभी जिलों में जाकर कार्यक्रम करेंगे. इसको लेकर अखिलेश यादव ने पूरा खाका तैयार कर लिया है. सपा नेतृत्व की कोशिश है कि प्रदेश के हर जिले में अखिलेश यादव पहुंचें और चुनाव की तैयारियों को निचले स्तर बूथ तक मजबूत करने का काम करें. इसी रणनीति के अंतर्गत बुंदेलखंड से लेकर पूर्वांचल और पश्चिम यूपी के साथ ही अवध के जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच जाने की कार्ययोजना बनाई गई है.
अखिलेश यादव स्वतंत्रता दिवस के ठीक बाद जिलों के दौरे पर निकलने के अभियान की शुरुआत करेंगे. एक दिन में दो जिलों में जाने और प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे आयोजन करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने और सपाई खेमे में एकजुटता बढ़ाने का काम करने वाले हैं. इसी रणनीति के अंतर्गत बूथ मजबूत करने के अभियान को मजबूत किया जाएगा और बूथ समितियों की अखिलेश यादव के साथ बैठकें होंगी जिससे निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव सीधा संवाद कर सकेंगे और इससे स्वाभाविक रूप से सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.
अखिलेश यादव 16 अगस्त से लोक जागरण अभियान की शुरुआत करेंगे. वह रथ यात्रा के माध्यम से जिलों में भ्रमण आदि के कार्यक्रम में भाग लेकर समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं में जोश भरने का काम करेंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लोक जागरण रथ लेकर बुंदेलखंड की धरती पर भाजपा को हराने के लिए लोगों को सपा का साथ देने का आह्वान करेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं के सहारे अपने इस अभियान को सफल बनाने और उन्हें प्रशिक्षण देकर सियासी लड़ाई को धार देने का काम करेंगे.
पार्टी नेताओं के मुताबिक अखिलेश यादव 16 अगस्त बांदा से अपने इस लोक जागरण रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे. वह दो दिन बुंदेलखंड में रहकर कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इसके बाद 19 व 20 अगस्त को बुंदेलखंड के फतेहपुर में भी अखिलेश यादव डेरा डालकर कार्यकर्ताओं के बीच मे ही रहकर संगठन को मजबूत करने और युवाओं में जोश भरने का काम करेंगे. अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड से लेकर पूर्वांचल और पश्चिम तक यात्रा करने के अभियान की रूपरेखा तैयार की है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व विधायक रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार संगठन की मजबूती को लेकर काम कर रहे हैं. वह बुंदेलखंड की यात्रा पर निकलने वाले हैं. पूरे प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं में जोश भरने औऱ उन्हें चुनाव के लिए तैयार करने के अभियान शुरू किए जा रहे हैं. अखिलेश यादव इंडिया महागठबंधन के साथ मिलकर भाजपा को हराने के लिए अपनी चुनावी तैयार को जिलों में धार देने जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं में जोश भरने और उन्हें चुनाव के लिए प्रशिक्षण देकर मजबूत करने का काम करेंगे. अखिलेश यादव ने प्रदेश भर में चुनावी तैयारी को धार देने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर के पास पुराने मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
ये भी पढ़ें: सांसद बृजभूषण का दावा, संसार में दो ही प्रेमी पैदा हुए, एक शाहजहां और दूसरा बृजभूषण