लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार की सुबह लखीमपुर खीरी जाएंगे. लखीमपुर खीरी के मृतक किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे. उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुबह लखीमपुर खीरी के लिए पार्टी नेताओं के साथ लखनऊ से रवाना होंगे.
अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि भाजपा सरकार अंग्रेजों के जुल्मों से भी आगे निकल गई है. किसानों की आवाज को कुचला जा रहा है. लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ जो हुआ है, ऐसा किसानों के साथ कभी नहीं हुआ. उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जहां हत्या के आरोप में पुलिसकर्मी फरार हैं. इस सरकार को हटाना जरूरी है. इस सरकार के हटने से ही किसानों, नौजवानो और सभी लोगों को न्याय मिलेगा. जो सरकार न्याय न दे पाए, धर्म में झगड़े कराती हो, उसे हर हालत में हटाना होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार को हटाने के लिए यूपी की सरकार हटानी होगी.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. किसान इस सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं. सरकार ने किसानों पर अत्याचार किया. अगर आंदोलन में किसान पहुंच रहा है तो उसे चिन्हित करके परेशान किया जा रहा है, जिन लोगों ने किसानों के समर्थन में आवाज उठाने का काम किया उन पर मुकदमे लगा दिए गए.
उन्होंने कहा कि हम जब-जब किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए निकले तो पुलिस ने हमें गिरफ्तार किया. केन्द्र में भाजपा के गृह राज्य मंत्री अहंकार से भरे हुए हैं. उन्होंने आंदोलनकारी किसानों को धमकी दी. उसी का परिणाम हुआ कि उनके बेटे ने अपनी गाड़ी से हमारे किसान भाइयों को कुचल दिया. यादव ने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा समाजवादी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी.
यह भी पढ़ेंः सीतापुर से राहुल गांधी, प्रियंका के साथ लखीमपुर खीरी के लिए रवाना
भाजपा सरकार किसानों को अपमानित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है. उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जहां हत्या के आरोप में आईपीएस फरार हैं. गोरखपुर में पुलिस वालों ने एक व्यापारी की होटल के कमरे में हत्या कर दी लेकिन आज तक भाजपा सरकार उन हत्यारे पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई. ये हत्यारे फरार नहीं है, इन्हें सरकार ने फरार किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, डीजल, पेट्रोल खाद, बीज सब महंगा हो गया लेकिन भाजपा को पता ही नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ गद्दी पर बैठने से कोई योगी नहीं हो जाता है. संत समाज के लोग जानते हैं क्योंकि योगी वह होता है जो मोह माया से दूर होता है, जिसे कुर्सी का लालच हो वह कैसा योगी. मुख्यमंत्री अन्याय करते हैं, योगी वह होता है जो दूसरे के दुख को अपना दुख समझे.