ETV Bharat / state

Akhilesh Yadav Tweet : अखिलेश यादव ने कहा, रामराज्य का प्रस्थान बिंदु समाजवाद ही होता है, सीएम ने कही थी यह बात - आराधना मिश्रा मोना कांग्रेस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रामराज्य की व्य़ाख्या का अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Tweet) ने ट्वीट करके जवाब दिया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि रामराज्य का प्रस्थान बिंदु समाजवाद ही होता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 4:14 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि रामराज्य का प्रस्थान बिंदु समाजवाद ही होता है. एक दिन पहले नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में रामराज्य की बात कही थी. सदन की कार्यवाही में मुख्यमंत्री ने बजट पर चर्चा करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि समाजवाद से देश का भला नहीं हो सकता. देश का भला रामराज्य से ही हो सकता है. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा में कहा कि पूरे सत्र में सपा और सपा मुखिया अलग-थलग पड़ गए. कभी अपराधियों का साथ परिवार का विकास, कभी जाति के विकास पर कभी तुष्टीकरण का रास्ता अपनाने पर ही पूरा फोकस रहा है.

उन्होंने कहा कि उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे दो जवानों की शहादत हुई है. तीन हत्याएं करने वाले अपराधियों को खोज निकालना पुलिस की ड्यूटी है. अपराधी चाहे जहां छुपे हों उनको खोज निकालेंगे. उनके आगे पीछे ऊपर नीचे जो होंगे उनकी भी जांच होगी. कोई अवैध निर्माण करता है तो वह गलत है. ऐसे लोगों पर विधिक कार्रवाई होती है. कहा कि 80 में से 80 सीट जीतने के लिए भारी भरकम तैयारी कर रहे हैं.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश और प्रदेश जानता है सपा ने अपराधियों को प्रश्रय दिया है. गुंडा माफिया ने प्रदेश को कब्जा करके रखा था. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी हमारी प्रतिबद्धता है. विपक्ष की हिम्मत है तो बोल कर दिखाएं कि अपराधियों के साथ नहीं खड़े हैं. भाजपा संगठन के सवाल पर कहा कि संगठन विस्तार लगातार प्रक्रिया है जो चलती रहती है. कांग्रेस नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि प्रयागराज में दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया है. हत्यारों ने बेहतर तरीके से घटना को अंजाम दिया है. सरकार को सच का आईना देख लेना चाहिए. यूपी में कौन सा ऐसा दिन है जिस दिन अपराधी घटना करके सलामी नहीं देते हैं. ODOP में कितना निवेश हुआ सरकार कितनी गंभीर है, यह बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था और अर्थव्यवस्था पर सरकार असफल हो चुकी है. तीनों राज्यों के नतीजे आने पर समीक्षा की जाएगी.


सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि जो जो विभाग हमारे पास रहे हैं उन सभी पर सरकार को घेरेंगे. कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है. बाकी अपराधियों को क्यों नहीं पकड़ पा रहे हैं. यह कहते थे कोई अपराधी यूपी में नहीं बचा है. अपराधी जब प्रदेश में नहीं हैं तो घटनाएं क्यों हो रही हैं, यह बताना चाहिए. सरकार की इंटेलिजेंस पूरी तरीके से फेल है. संविधान की प्रस्तावना की शुरुआत समाजवाद से है और रामराज्य ही समाजवाद है.

यह भी पढ़ें : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने उठाया कश्मीरी पंडितों की हत्या का मुद्दा, पाकिस्तान के हालात पर भी जताई चिंता

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि रामराज्य का प्रस्थान बिंदु समाजवाद ही होता है. एक दिन पहले नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में रामराज्य की बात कही थी. सदन की कार्यवाही में मुख्यमंत्री ने बजट पर चर्चा करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि समाजवाद से देश का भला नहीं हो सकता. देश का भला रामराज्य से ही हो सकता है. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा में कहा कि पूरे सत्र में सपा और सपा मुखिया अलग-थलग पड़ गए. कभी अपराधियों का साथ परिवार का विकास, कभी जाति के विकास पर कभी तुष्टीकरण का रास्ता अपनाने पर ही पूरा फोकस रहा है.

उन्होंने कहा कि उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे दो जवानों की शहादत हुई है. तीन हत्याएं करने वाले अपराधियों को खोज निकालना पुलिस की ड्यूटी है. अपराधी चाहे जहां छुपे हों उनको खोज निकालेंगे. उनके आगे पीछे ऊपर नीचे जो होंगे उनकी भी जांच होगी. कोई अवैध निर्माण करता है तो वह गलत है. ऐसे लोगों पर विधिक कार्रवाई होती है. कहा कि 80 में से 80 सीट जीतने के लिए भारी भरकम तैयारी कर रहे हैं.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश और प्रदेश जानता है सपा ने अपराधियों को प्रश्रय दिया है. गुंडा माफिया ने प्रदेश को कब्जा करके रखा था. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी हमारी प्रतिबद्धता है. विपक्ष की हिम्मत है तो बोल कर दिखाएं कि अपराधियों के साथ नहीं खड़े हैं. भाजपा संगठन के सवाल पर कहा कि संगठन विस्तार लगातार प्रक्रिया है जो चलती रहती है. कांग्रेस नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि प्रयागराज में दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया है. हत्यारों ने बेहतर तरीके से घटना को अंजाम दिया है. सरकार को सच का आईना देख लेना चाहिए. यूपी में कौन सा ऐसा दिन है जिस दिन अपराधी घटना करके सलामी नहीं देते हैं. ODOP में कितना निवेश हुआ सरकार कितनी गंभीर है, यह बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था और अर्थव्यवस्था पर सरकार असफल हो चुकी है. तीनों राज्यों के नतीजे आने पर समीक्षा की जाएगी.


सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि जो जो विभाग हमारे पास रहे हैं उन सभी पर सरकार को घेरेंगे. कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है. बाकी अपराधियों को क्यों नहीं पकड़ पा रहे हैं. यह कहते थे कोई अपराधी यूपी में नहीं बचा है. अपराधी जब प्रदेश में नहीं हैं तो घटनाएं क्यों हो रही हैं, यह बताना चाहिए. सरकार की इंटेलिजेंस पूरी तरीके से फेल है. संविधान की प्रस्तावना की शुरुआत समाजवाद से है और रामराज्य ही समाजवाद है.

यह भी पढ़ें : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने उठाया कश्मीरी पंडितों की हत्या का मुद्दा, पाकिस्तान के हालात पर भी जताई चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.