ETV Bharat / state

लोहिया के रास्ते पर चलकर समाजवादी लोग देंगे उत्तर प्रदेश को नई दिशा: अखिलेश यादव

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर राम मनोहर लोहिया पार्क पहुंचे. पार्क में उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टर लोहिया के सपने को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 2:45 PM IST

अखिलेश यादव.

लखनऊ: समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की 52वीं पुण्यतिथि पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बैटरी रिक्शा से राम मनोहर लोहिया पार्क पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने लोहिया प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. डॉ. राम मनोहर लोहिया को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग लोहिया, गांधी और आम्बेडकर के रास्ते पर चलकर उत्तर प्रदेश को एक बार फिर नई दिशा देने का काम करेंगे.

अखिलेश यादव ने डॉ. राम मनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि दी.

अखिलेश यादव ने कहा कि आज के दिन हम सभी समाजवादी पार्टी के लोग, समाजवादी विचारधारा को मानने वाले लोग, लोहिया पार्क में इकट्ठा होते हैं. यहां डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी को याद करते हैं. जो रास्ता लोहिया जी ने दिखाया था. उन्होंने जो सपना देखा था... एक ऐसा सपना जो गरीबों, किसानों का था, नौजवानों का था और सब भेदभाव मिटाकर समाज और देश को कैसे आगे ले जाने का काम हो, वह सपना देखा था. लोग संपन्न हों, लोगों के बीच में खुशहाली आए और हर तरीका का भेदभाव खत्म हो जाए, यही सप्तक्रांति देकर लोहिया जी ने समाज में नया आंदोलन छेड़ा था. अखिलेश यादव ने कहा कि लोहिया जी के रास्ते पर चलकर समाज और देश का भला हो सकता है. समाजवादी सिद्धांत ही देश को खुशहाली के रास्ते पर ले आ सकता है.

सपा का संकल्प
लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्होंने बुंदेलखंड का मुद्दा भी उठाया और कहा कि कल ही हम लोग बुंदेलखंड से लौटे हैं. वहां के लोगों से जब मिले तो उनके साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ समाजवादी लोग हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने बुंदेलखंड के दुखी किसानों की भी हालत देखी है. किसान जहां सूखा से परेशान था, वहीं लगातार बारिश होने से उनकी फसल चौपट हो गई है. बुंदेलखंड के लोगों को फसल का कुछ नहीं मिलने वाला है. तिल और उड़द का सब नुकसान हुआ है. पानी की जरूरत होती है तो पानी नहीं है जब सूखे में सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो भी पानी नहीं. अचानक बरसात के कारण पूरी की पूरी खेती बर्बाद हो गई है, लेकिन सरकार ने किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. जो सपना डॉक्टर लोहिया ने देखा था कि खेत, गरीब और किसान खुशहाल हो, उसी सपने को लेकर हम समाजवादी पार्टी के लोग आगे बढ़ेंगे, ये संकल्प लेते हैं।

लखनऊ: समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की 52वीं पुण्यतिथि पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बैटरी रिक्शा से राम मनोहर लोहिया पार्क पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने लोहिया प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. डॉ. राम मनोहर लोहिया को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग लोहिया, गांधी और आम्बेडकर के रास्ते पर चलकर उत्तर प्रदेश को एक बार फिर नई दिशा देने का काम करेंगे.

अखिलेश यादव ने डॉ. राम मनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि दी.

अखिलेश यादव ने कहा कि आज के दिन हम सभी समाजवादी पार्टी के लोग, समाजवादी विचारधारा को मानने वाले लोग, लोहिया पार्क में इकट्ठा होते हैं. यहां डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी को याद करते हैं. जो रास्ता लोहिया जी ने दिखाया था. उन्होंने जो सपना देखा था... एक ऐसा सपना जो गरीबों, किसानों का था, नौजवानों का था और सब भेदभाव मिटाकर समाज और देश को कैसे आगे ले जाने का काम हो, वह सपना देखा था. लोग संपन्न हों, लोगों के बीच में खुशहाली आए और हर तरीका का भेदभाव खत्म हो जाए, यही सप्तक्रांति देकर लोहिया जी ने समाज में नया आंदोलन छेड़ा था. अखिलेश यादव ने कहा कि लोहिया जी के रास्ते पर चलकर समाज और देश का भला हो सकता है. समाजवादी सिद्धांत ही देश को खुशहाली के रास्ते पर ले आ सकता है.

सपा का संकल्प
लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्होंने बुंदेलखंड का मुद्दा भी उठाया और कहा कि कल ही हम लोग बुंदेलखंड से लौटे हैं. वहां के लोगों से जब मिले तो उनके साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ समाजवादी लोग हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने बुंदेलखंड के दुखी किसानों की भी हालत देखी है. किसान जहां सूखा से परेशान था, वहीं लगातार बारिश होने से उनकी फसल चौपट हो गई है. बुंदेलखंड के लोगों को फसल का कुछ नहीं मिलने वाला है. तिल और उड़द का सब नुकसान हुआ है. पानी की जरूरत होती है तो पानी नहीं है जब सूखे में सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो भी पानी नहीं. अचानक बरसात के कारण पूरी की पूरी खेती बर्बाद हो गई है, लेकिन सरकार ने किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. जो सपना डॉक्टर लोहिया ने देखा था कि खेत, गरीब और किसान खुशहाल हो, उसी सपने को लेकर हम समाजवादी पार्टी के लोग आगे बढ़ेंगे, ये संकल्प लेते हैं।

Intro:लोहिया, गांधी, अंबेडकर के रास्ते पर चलकर समाजवादी देंगे उत्तर प्रदेश को नई दिशा: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की आज 52 वी पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि पर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बैटरी रिक्शा से
राम मनोहर लोहिया पार्क पहुंचे। अखिलेश यादव लोहिया प्रतिमा पर गए और यहां पर उन्होंने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग लोहिया, गांधी और आम्बेडकर के रास्ते पर चलकर उत्तर प्रदेश को एक बार फिर नई दिशा देने का काम करेंगे।


Body:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज के दिन हम सभी समाजवादी पार्टी के लोग, समाजवादी विचारधारा को मानने वाले लोग इसे लोहिया पार्क में इकट्ठा होते हैं। यहां डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी को याद कर रहे हैं जो रास्ता उन्होंने दिखाया था, उन्होंने जो सपना देखा था। एक ऐसा सपना जो गरीबों, किसानों का था, नौजवानों का था और सब भेदभाव मिटाकर समाज और देश को कैसे आगे ले जाने का काम हो वह सपना देखा था। लोग संपन्न हों, लोगों के बीच में खुशहाली आए और हर तरीका का भेदभाव खत्म हो जाए। सप्तक्रांति देकर समाज में नया आंदोलन छेड़ा। आज भी हम समझते हैं उसी रास्ते पर चलकर समाज और देश का भला हो सकता है। समाजवादी सिद्धांत ही देश को खुशहाली के रास्ते पर ले आ सकता है।


Conclusion:इस मौके पर उन्होंने बुंदेलखंड का मुद्दा भी उठाया और कहा कि कल ही हम लोग बुंदेलखंड से लौटे हैं। वहां के लोगों से जब मिले तो उनके साथ अन्याय हुआ है। लोगों के साथ अन्याय के खिलाफ समाजवादी लोग हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे। वहां दुखी किसानों की भी हालत देखी है। जहां सूखा से किसान परेशान था वहीं लगातार बारिश होने से उनकी फसल चौपट हो गई है। फसल का कुछ नहीं मिलने वाला है बुंदेलखंड के लोगों को। तिल का उड़द का सब नुकसान हुआ है। जब पानी की जरूरत होती है तो पानी नहीं है जब सूखे में सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो भी पानी नहीं। अचानक बरसात के कारण पूरी की पूरी खेती बर्बाद हो गई है, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। जो सपना डॉक्टर लोहिया ने देखा कि खेत, गरीब और किसान खुशहाल हो उसी सपने को लेकर हम समाजवादी पार्टी के लोग आगे बढ़ेंगे, ये संकल्प लेते हैं।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.