लखनऊ: यूपी में शुक्रवार को जहां गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू किया. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए कांग्रेस-बसपा के कई नेताओं को पार्टी में शामिल किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि खाद लेने के लिए किसानों को जान देनी पड़ रही है, लेकिन बीजेपी सरकार को कुछ लेना देना नहीं. वहीं, श्री राम मंदिर निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी से हम अच्छा मंदिर बनवाएंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि खेती पर संकट मंडरा रहा है. किसान बुरी तरह त्रस्त है. धान खरीद की व्यवस्था चौपट है. किसान धान न बिकने पर अपनी फसल में आग लगा रहा है. खाद के लिए घंटों लाइन में लगाकर अपनी जान गंवा रहा है. जब वह हक मांगने निकल रहे हैं तो उन्हें गाड़ी से कुचल दिया जा रहा है. डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. किसान इसका बदला अवश्य लेगा. वह विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेकेगा.
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कई विधायकों का टिकट बदल रही है. भाजपा चाहें सभी विधायकों का टिकट बदल दे फिर भी यह डबल इंजन वाली सरकार फिर भी हारेगी. वहीं राज्य में एनकाउंटर मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए किए जा रहे हैं. यह लॉ एंड ऑर्डर सही करने के लिए नहीं है.
अखिलेश यादव ने कोरोना पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हम क्वारंटीन नहीं हुए. जनता बीजेपी को क्वारंटीन कर देगी. बीजेपी चाहें जितनी रणनीति बना लें, उनका यूपी में हारना तय हैं. पूर्वांचल में बीजेपी का सफाया हो गया. पश्चिम यूपी में भी भाजपा से लोग आक्रोशित है. कोई काम नहीं किया, सिर्फ नाम बदलकर शिलान्यास करते रहे. सिद्धार्थनगर का एयरपोर्ट भी सपा सरकार में बना है. इसको भाजपा बेचने की तैयारी कर रही है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को सरकार ने खराब कर दिया. वहीं, मुंबई ड्रग केस पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को आदत है पुड़िया रखने का. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर मेडिकल कॉलेजों का पर्दा लगाकर उद्घाटन करने पर भी निशाना साधा. साथ ही अखिलेश यादव ने जीतनेवाली महिलाओं को टिकट देने का वादा किया.
इस दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य हरेंद्र मलिक मुजफ्फरनगर व इनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक सपा में शामिल हुए. वहीं बसपा से विधानसभा प्रत्याशी रहे जिल्ले हैदर व विधायक रहे रामसागर अकेला ने भी सपा का दामन थाम लिया.
बीजेपी से किसान त्रस्त, कांग्रेस पर भी हमला
हरेंद्र मलिक ने कहा कि बीजेपी सरकार से किसान त्रस्त है. गन्ना कम कीमत पर कोल्हू पर बेचने को मजबूर हैं. वहीं सरकार गृह मंत्री के स्वागत में लगी है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है.
इसे भी पढ़ें- बोले शिवपाल, नहीं माने अखिलेश तो नेता जी हमारे लिए करेंगे प्रचार