लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुजरात के बहुचर्चित बिलकिस बानो गैंगरेप केस के दोषियों को जेल से छोड़ने के मामले को लेकर ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते लिखा कि बलात्कारियों को स्वागत करना इंसाफ का बलात्कार है.
-
बलात्कारियों का स्वागत करना इंसाफ़ का बलात्कार है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बलात्कारियों का स्वागत करना इंसाफ़ का बलात्कार है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 23, 2022बलात्कारियों का स्वागत करना इंसाफ़ का बलात्कार है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 23, 2022
उल्लेखनीय है कि गुजरात में गोधरा कांड 2002 के बाद हुए दंगों के दौरान बिलकिस बानो नाम की महिला से गैंगरेप किए जाने के मामले में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषियों को सोमवार को गोधरा उप-कारागार से रिहा कर दिया गया है. गुजरात की बीजेपी सरकार ने अपनी क्षमा नीति के तहत इनकी रिहाई की मंजूरी दी है, जिसे लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए निशाना साधा है.
गौरतलब है कि गुजरात के बहुचर्चित बिलकिस बानो गैंगरेप केस में सभी दोषी जेल से रिहा कर दिए गए हैं. दोषियों के बाहर आने के बाद बिलकिस बानो का परिवार सदमे में है. विपक्षी दलों ने गुजरात सरकार के इस फैसले का एक सुर में विरोध जताया है. अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश ने मंगलवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- 'बलात्कारियों का स्वागत करना इंसाफ का बलात्कार है.
इसे भी पढे़ं- अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में विकास की एक भी ईंट नहीं रखी गई