लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर ट्वीट कर साधा निशाना है. उन्होंने लिखा कि भूखे, प्यासे, ठंड में तड़पते भयभीत बच्चों का दर्द बच्चे वाले ही समझ सकते हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भाजपा सरकार जिस तरह से असंवेदनशील और निष्क्रिय है, वो निंदनीय है.
आगे उन्होंने कहा कि यहां चुनाव में भाजपा भारतीयों को बचाने की झूठी तारीफ कर रही है. वहां सच्चाई भयावह है. उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में काफी संख्या में भारत के लोग फंसे हैं. प्रदेश के भी 1200 से अधिक लोगों के फंसे होने की सूचना है.
इसे भी पढ़ें - यूक्रेन से एक और छात्रा का वीडियो आया सामने, कहा- इंडियन एंबेसी नहीं कर रही मदद
राज्य सरकार की तरफ से प्रदेशवासियों को वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन इस बीच कई वीडियो वायरल हुए हैं, जो मदद न मिलने की बात कह रहे हैं. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप