लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद तीखी टिप्पणी की है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें दूसरों की थाली पर हक जमाने वाला करार दिया है. आगे उन्होंने कहा कि मथुरा में अक्षय पात्र की जिस योजना का श्रेय लूटा जा रहा है वह समाजवादी पार्टी की देन है. गौरतलब है कि पीएम मोदी अक्षयपात्र योजना की 300 करोड़वीं थाली का सोमवार को स्कूली बच्चों को भोजन कराया. इसीके बाद अखिलेश यादव ट्वीटर पर अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए यह बात लिखी है.
सपा के समय लखनऊ से शुरू हुई व उप्र में अन्य जगह प्रस्तावित ‘अक्षयपात्र योजना’ का श्रेय लेने के लिए बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं. अगर ये योजना उनकी अपनी है तो वो अपने ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ में इसका आयोजन क्यों नहीं कर रहे हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये दूसरों की थाली पर अपना हक़ जमाने वाले लोग हैं. pic.twitter.com/RjLvCiwQTQ
">सपा के समय लखनऊ से शुरू हुई व उप्र में अन्य जगह प्रस्तावित ‘अक्षयपात्र योजना’ का श्रेय लेने के लिए बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं. अगर ये योजना उनकी अपनी है तो वो अपने ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ में इसका आयोजन क्यों नहीं कर रहे हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 11, 2019
ये दूसरों की थाली पर अपना हक़ जमाने वाले लोग हैं. pic.twitter.com/RjLvCiwQTQसपा के समय लखनऊ से शुरू हुई व उप्र में अन्य जगह प्रस्तावित ‘अक्षयपात्र योजना’ का श्रेय लेने के लिए बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं. अगर ये योजना उनकी अपनी है तो वो अपने ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ में इसका आयोजन क्यों नहीं कर रहे हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 11, 2019
ये दूसरों की थाली पर अपना हक़ जमाने वाले लोग हैं. pic.twitter.com/RjLvCiwQTQ
भारतीय जनता पार्टी पर समाजवादी सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का श्रेय लेने का आरोप अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी लंबे अरसे से लगाते आ रहे हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मथुरा पहुंचे और उन्होंने अक्षय पात्र योजना के तहत बच्चों को भोजन वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने अक्षय पात्र योजना की सराहना करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार के अधिकारियों की पीठ थपथपाई है.
इसी के बाद प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने सोमवार की दोपहर बाद एक ट्वीट कर कहा कि "समाजवादी पार्टी के शासनकाल में लखनऊ से शुरू हुई उत्तर प्रदेश में अन्य जगह प्रस्तावित अक्षय पात्र योजना का श्रेय लेने के लिए बड़े-बड़े लोग आगे आ रहे हैं. अगर यह योजना उनकी अपनी है तो अपने प्रधान संसदीय क्षेत्र में इसका आयोजन क्यों नहीं कर रहे हैं'
साथ ही उन्होंने लिखा कि 'ये दूसरों की थाली पर अपना हक जमाने वाले लोग हैं'. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ ही सपा शासनकाल की उन फोटो को भी साझा किया है जिसमें अक्षय पात्र योजना का शुभारंभ किया जा रहा है.