ETV Bharat / state

समाज के भाईचारे को खत्म करना चाहती है भाजपा : अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा समाज में व्याप्त आपसी भाईचारे को खत्म करना चाहती है.

akhilesh yadav targeted bjp
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 8:54 PM IST

लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का 118वां जन्मदिवस बुधवार को समाजवादी पार्टी ने ‘किसान दिवस‘ के रूप में मनाया. पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नमन करते हुए उन्हें पुष्पांजलि दी. पार्टी मुख्यालय में चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने माल्यार्पण किया. उन्होंने चौधरी साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया.

akhilesh yadav targeted bjp
माल्यार्पण करते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष.

'उत्सव के स्थान पर सड़कों पर संघर्ष कर रहा किसान'
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज भाजपा के राज में देश के इतिहास में एक ऐसा किसान दिवस आया है, जब उत्सव के स्थान पर देश का किसान सड़कों पर संघर्ष करने पर मजबूर है. भाजपा किसानों का अपमान करना छोड़े, क्योंकि देश का किसान भारत का मान है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा समाज में आपसी भाईचारे को खत्म करना चाहती है.

'भाजपा का नहीं है गांव-किसान से कोई रिश्ता'
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का गांव-किसान से कभी भी कोई रिश्ता नहीं रहा है. भाजपा कारपोरेट की पोषक है. इन दिनों किसानों के आक्रोश को देखते हुए वह चौधरी साहब के प्रति दिखावटी सम्मान प्रदर्शित करते बड़े-बड़े सरकारी विज्ञापनों में स्मरण की निरर्थक एक्सरसाइज कर रही है. चौधरी साहब के प्रति यह पहली बार स्नेह उमड़ा है. चौधरी साहब की बड़ी फोटो लगाने का क्या अर्थ जबकि भाजपा का दिल ही बड़ा नहीं है.

'किसानों की बात नहीं सुनना चाहती भाजपा'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की बात नहीं सुनना चाहती हैं. वह किसानों को डराने और धमकाने में लगी है. भाजपा की विरोधाभासी नीतियों से गुमराह करने की कोई साजिश अब सफल नहीं होगी.

लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का 118वां जन्मदिवस बुधवार को समाजवादी पार्टी ने ‘किसान दिवस‘ के रूप में मनाया. पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नमन करते हुए उन्हें पुष्पांजलि दी. पार्टी मुख्यालय में चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने माल्यार्पण किया. उन्होंने चौधरी साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया.

akhilesh yadav targeted bjp
माल्यार्पण करते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष.

'उत्सव के स्थान पर सड़कों पर संघर्ष कर रहा किसान'
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज भाजपा के राज में देश के इतिहास में एक ऐसा किसान दिवस आया है, जब उत्सव के स्थान पर देश का किसान सड़कों पर संघर्ष करने पर मजबूर है. भाजपा किसानों का अपमान करना छोड़े, क्योंकि देश का किसान भारत का मान है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा समाज में आपसी भाईचारे को खत्म करना चाहती है.

'भाजपा का नहीं है गांव-किसान से कोई रिश्ता'
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का गांव-किसान से कभी भी कोई रिश्ता नहीं रहा है. भाजपा कारपोरेट की पोषक है. इन दिनों किसानों के आक्रोश को देखते हुए वह चौधरी साहब के प्रति दिखावटी सम्मान प्रदर्शित करते बड़े-बड़े सरकारी विज्ञापनों में स्मरण की निरर्थक एक्सरसाइज कर रही है. चौधरी साहब के प्रति यह पहली बार स्नेह उमड़ा है. चौधरी साहब की बड़ी फोटो लगाने का क्या अर्थ जबकि भाजपा का दिल ही बड़ा नहीं है.

'किसानों की बात नहीं सुनना चाहती भाजपा'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की बात नहीं सुनना चाहती हैं. वह किसानों को डराने और धमकाने में लगी है. भाजपा की विरोधाभासी नीतियों से गुमराह करने की कोई साजिश अब सफल नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.