ETV Bharat / state

बोले अखिलेश- सपा सरकार में शुरु हुई राप्ती परियोजना, अनुप्रिया पर भी डाले 'डोरे' - सरयू नहर परियोजना

राजधानी लखनऊ में पत्रकार वार्ता में अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला. सरयू नहर परियोजना को लेकर अखिलेश ने कहा कि सरयू और राप्ती परियोजना का काम सपा में शुरु हुआ था. अखिलेश ने कहा कि अगर बीजेपी ने ये बताया कि सपा सरकार में इसका काम शुरु हुआ था तो उनको ये भी बताना चाहिए था कि उस समय तक कितना काम हुआ था.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 6:38 PM IST

लखनऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सपा पूरी ताकत से मैदान में कूद पड़ी है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव एक तरफ जहां यूपी मथ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने शनिवार को सभी जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्षों संग बैठकर रणनीति तय की. पत्रकार वार्ता में अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला. अपना दल से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा में सीटें फुल हो चुकी हैं. यदि अनुप्रिया दिल्ली से इस्तीफा देकर आती हैं तो विचार किया जाएगा.

सहयोगी दलों को मिलाकर पार्टी विधानसभा चुनाव में फतह करेगी

समाजवादी पार्टी लगातार दूसरी पार्टियों में सेंधमारी कर रही है. बीजेपी, बसपा और कांग्रेस के नेताओं को पार्टी में शामिल कर चुकी है. वहीं पूर्वांचल में सुभासपा और पश्चिम में रालोद संग गठबंधन से सपा को नई ताकत मिली. अब अपना दल से भी सपा के गठबंधन की सुगबुगाहट चल रही है. ऐसे में पत्रकार वार्ता में अखिलेश ने गठबंधन को लेकर बात स्पष्ट की. शनिवार को 75 जिलों के अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों और विधानसभा अध्यक्षों संग अखिलेश यादव ने बैठक की. बूथ लेवल तक संगठन की तैयारियों पर चर्चा की. साथ ही पूरी ताकत से चुनाव लड़ने को लेकर जोश भरा. उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों को मिलाकर पार्टी विधानसभा चुनाव में फतह करेगी. इस दौरान विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे लोगों के बारे में फीडबैक लिया जाएगा. तब टिकट को लेकर फाइनल निर्णय लिया जाएगा.

अखिलेश यादव

सपा ने किए कई काम

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपना संकल्प पत्र ही उठाकर नहीं देखा. यहां तक की अपनी पार्टी के बड़े नेता अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी तक नहीं बनवा सके, वह लोहिया संस्थान में चल रही है. उन्होंने कहा कि अटल जी की जन्मस्थली पर सपा ने कई काम किए.

इसे भी पढ़ें- हमारा अभी BJP से गठबंधन है, भविष्य में किसके साथ होगा यह नहीं कह सकते: अनुप्रिया पटेल

सपा ने युवाओं को लैपटॉप दिया भाजपा ने लाठी

अखिलेश ने कहा कि भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है. उसने सिर्फ सपा सरकार के कामों का फीते काटने का काम किया है. स्थिति यह है कि इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर भी खूब विज्ञापन दिए गए, मगर आज तक यह नहीं बताया कि कितना निवेश उत्तर प्रदेश में हुआ है. सपा ने युवाओं को लैपटॉप दिए तो भाजपा ने लाठियां बरसाईं. ऐसे में राज्य को अब योगी सरकार नहीं योग्य सरकार चाहिए. सरयू और राप्ती परियोजना का काम भी सपा सरकार में शुरू हुआ.

लखनऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सपा पूरी ताकत से मैदान में कूद पड़ी है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव एक तरफ जहां यूपी मथ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने शनिवार को सभी जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्षों संग बैठकर रणनीति तय की. पत्रकार वार्ता में अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला. अपना दल से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा में सीटें फुल हो चुकी हैं. यदि अनुप्रिया दिल्ली से इस्तीफा देकर आती हैं तो विचार किया जाएगा.

सहयोगी दलों को मिलाकर पार्टी विधानसभा चुनाव में फतह करेगी

समाजवादी पार्टी लगातार दूसरी पार्टियों में सेंधमारी कर रही है. बीजेपी, बसपा और कांग्रेस के नेताओं को पार्टी में शामिल कर चुकी है. वहीं पूर्वांचल में सुभासपा और पश्चिम में रालोद संग गठबंधन से सपा को नई ताकत मिली. अब अपना दल से भी सपा के गठबंधन की सुगबुगाहट चल रही है. ऐसे में पत्रकार वार्ता में अखिलेश ने गठबंधन को लेकर बात स्पष्ट की. शनिवार को 75 जिलों के अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों और विधानसभा अध्यक्षों संग अखिलेश यादव ने बैठक की. बूथ लेवल तक संगठन की तैयारियों पर चर्चा की. साथ ही पूरी ताकत से चुनाव लड़ने को लेकर जोश भरा. उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों को मिलाकर पार्टी विधानसभा चुनाव में फतह करेगी. इस दौरान विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे लोगों के बारे में फीडबैक लिया जाएगा. तब टिकट को लेकर फाइनल निर्णय लिया जाएगा.

अखिलेश यादव

सपा ने किए कई काम

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपना संकल्प पत्र ही उठाकर नहीं देखा. यहां तक की अपनी पार्टी के बड़े नेता अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी तक नहीं बनवा सके, वह लोहिया संस्थान में चल रही है. उन्होंने कहा कि अटल जी की जन्मस्थली पर सपा ने कई काम किए.

इसे भी पढ़ें- हमारा अभी BJP से गठबंधन है, भविष्य में किसके साथ होगा यह नहीं कह सकते: अनुप्रिया पटेल

सपा ने युवाओं को लैपटॉप दिया भाजपा ने लाठी

अखिलेश ने कहा कि भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है. उसने सिर्फ सपा सरकार के कामों का फीते काटने का काम किया है. स्थिति यह है कि इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर भी खूब विज्ञापन दिए गए, मगर आज तक यह नहीं बताया कि कितना निवेश उत्तर प्रदेश में हुआ है. सपा ने युवाओं को लैपटॉप दिए तो भाजपा ने लाठियां बरसाईं. ऐसे में राज्य को अब योगी सरकार नहीं योग्य सरकार चाहिए. सरयू और राप्ती परियोजना का काम भी सपा सरकार में शुरू हुआ.

Last Updated : Dec 11, 2021, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.