ETV Bharat / state

भगवान हमको अयोध्या नहीं बुला रहे ये बात कहना, मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती : अखिलेश यादव - अखिलेश यादव राम मंदिर

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ऐसे में यूपी में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान "विपक्ष के नेताओं को भगवान का बुलावा नहीं मिला" पर करार जवाब दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 9:36 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 9:26 AM IST

अयोध्या बुलावे पर अखिलेश यादव ने कही ऐसी बात. देखें खबर

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बुलाए जाने या न बुलाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी ठीक नहीं है. उनका यह कहना कि विपक्ष के नेताओं को भगवान का बुलावा नहीं मिला शोभा नहीं देता. भगवान किसको कब बुला ले कोई भरोसा नहीं है.

उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में कौन आएगा या भारतीय जनता पार्टी तय कर रही है न कि ट्रस्ट. यह सब कुछ बीजेपी कर रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में किंग जज मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे अखिलेश यादव ने यह बातें पत्रकारों से बातचीत में कहीं.

सपा मुखिया कहा कि 2024 बदलाव का साल है और जो लोग 2014 में आए थे 2024 में चले जाएंगे. हम इंडिया गठबंधन के लोगों को लड़ना तो अकेले है, मगर हम सभी साथ मिलकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान से बड़े नहीं हो सकते, उनसे बड़ा कोई नहीं हो सकता. अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, "भगवान से बड़ा कोई नहीं हो सकता है न हम, न अपने मुख्यमंत्री. सीएम कह रहे हैं कि विपक्ष के नेताओं को भगवान का बुलावा नहीं मिला.

सीएम को ऐसी बातें शोभा नहीं देती. इसका मतलब तो ये है कि ट्रस्ट की जगह भाजपा के लोग खुद ही सूची तैयार कर रहे हैं. वहीं तय कर रहे हैं कि कौन अतिथि, होगा और कौन नहीं होगा. भगवान कब किसको बुला लें, किसी को नहीं पता. भाजपा के लोग तो भगवान के इतने करीब हैं क्या वे बताएंगे कि उन्हें भगवान कब बुलाएंगे? इसकी तारीख क्या उन्हें पता है ? भगवान के कार्यक्रम में किसी को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है."

यह भी पढ़ें : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जरूरत नहीं, सब ड्रामा; साधु के भेष में आतंकी हैं संत

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव: सू्र्य प्रताप शाही ने व्यापारियों के साथ की बैठक, बोले- सनातन धर्म पर चोट करने वालों को जनता देगी जवाब

अयोध्या बुलावे पर अखिलेश यादव ने कही ऐसी बात. देखें खबर

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बुलाए जाने या न बुलाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी ठीक नहीं है. उनका यह कहना कि विपक्ष के नेताओं को भगवान का बुलावा नहीं मिला शोभा नहीं देता. भगवान किसको कब बुला ले कोई भरोसा नहीं है.

उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में कौन आएगा या भारतीय जनता पार्टी तय कर रही है न कि ट्रस्ट. यह सब कुछ बीजेपी कर रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में किंग जज मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे अखिलेश यादव ने यह बातें पत्रकारों से बातचीत में कहीं.

सपा मुखिया कहा कि 2024 बदलाव का साल है और जो लोग 2014 में आए थे 2024 में चले जाएंगे. हम इंडिया गठबंधन के लोगों को लड़ना तो अकेले है, मगर हम सभी साथ मिलकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान से बड़े नहीं हो सकते, उनसे बड़ा कोई नहीं हो सकता. अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, "भगवान से बड़ा कोई नहीं हो सकता है न हम, न अपने मुख्यमंत्री. सीएम कह रहे हैं कि विपक्ष के नेताओं को भगवान का बुलावा नहीं मिला.

सीएम को ऐसी बातें शोभा नहीं देती. इसका मतलब तो ये है कि ट्रस्ट की जगह भाजपा के लोग खुद ही सूची तैयार कर रहे हैं. वहीं तय कर रहे हैं कि कौन अतिथि, होगा और कौन नहीं होगा. भगवान कब किसको बुला लें, किसी को नहीं पता. भाजपा के लोग तो भगवान के इतने करीब हैं क्या वे बताएंगे कि उन्हें भगवान कब बुलाएंगे? इसकी तारीख क्या उन्हें पता है ? भगवान के कार्यक्रम में किसी को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है."

यह भी पढ़ें : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जरूरत नहीं, सब ड्रामा; साधु के भेष में आतंकी हैं संत

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव: सू्र्य प्रताप शाही ने व्यापारियों के साथ की बैठक, बोले- सनातन धर्म पर चोट करने वालों को जनता देगी जवाब

Last Updated : Jan 10, 2024, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.