लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आर्थिक पैकेज उन्हीं को दिया है, जिन्होंने अभी तक अर्थव्यवस्था को डुबोया है. इस पैकेज से मजदूरों, किसानों और गरीबों को क्या मिला. गरीब, मजदूर भूखे मर रहे हैं. किसान आत्महत्या करने पर विवश है.
भाजपा सरकार में पिछले 6 सालों में अर्थव्यवस्था को पहले ही बर्बाद कर दिया था. कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था फ्री-फॉल की स्थिति में है. सभी कारोबार में भीषण मंदी है. कौन सा कारोबार चलेगा और कौन सा बंद होगा, कोई नहीं जानता. किसान तबाह है.
यूपी में गन्ना किसानों का बकाया 20 हजार करोड़ रुपया से ज्यादा हो चुका है, लेकिन सरकार को उसके बारे में कोई चिंता ही नहीं है. अभी भी गन्ना खेतों में खड़ा है. गेहूं की भी लूट हो गई. किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं की राय है कि पार्टी अब किसी भी दल के साथ समझौता नहीं करेगी. अकेले चुनाव लड़ेगी.
समाजवादी पार्टी का पूरा फोकस उत्तर प्रदेश पर है. हम संगठन को मजबूत करते हुए जमीन पर कार्य कर रहे हैं. हमारा कार्यकर्ता गरीबों, मजदूरों किसानों के बीच रहकर उनकी मदद कर रहा है. हमारा मुख्य लक्ष्य उत्तर प्रदेश कुशासन का पर्याय बन चुकी भाजपा सरकार को हटाना है, जब देश की राजनीति का सवाल आएगा तो समाजवादी पार्टी फैसला लेगी.