ETV Bharat / state

भाजपा को नहीं करानी चाहिए थी जासूसी, यह नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतराः अखिलेश यादव

राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आजम खान से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जासूसी नहीं करनी चाहिए थी. इस तरह की जासूसी नेशनल सिक्योरिटी के लिए बहुत बड़ा खतरा है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 6:11 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को मेदांता अस्पताल पहुंचकर सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान का हाल-चाल जाना. अस्पताल से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आजम खान के हालत में सुधार है और डॉक्टर इलाज कर रहे हैं . उन्होंने कहा कि हम सब चाहते हैं कि आजम खान जल्द से जल्द स्वस्थ हों.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.

इस दौरान पेगासस जासूसी पर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जासूसी नहीं करनी चाहिए थी. जनता ने भाजपा पर भरोसा किया है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. ऐसी स्थिति में भाजपा को जासूसी नहीं करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी, राजनेता या कोई पत्रकार की जासूसी नहीं करानी चाहिए. आखिरकार जासूसी कराकर सरकार क्या जानना चाहती है. इसका जवाब तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार को देना ही होगा. अगर भारतीय जनता पार्टी ने यह कराया है तो दंडनीय अपराध है. अगर भाजपा की सरकार यह कहती है कि जासूसी उनकी जानकारी में नहीं है तो यह नेशनल सिक्योरिटी के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से जासूसी हो रही थी और भारत सरकार को इसकी जानकारी नहीं थी, यह बहुत बड़ा सवाल है.

इसे भी पढ़ें-पेगासस जासूसी कांड: देश की छवि को धूमिल करना विपक्ष के एजेंडे का हिस्सा: CM योगी

वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने झूठे मुकदमों में आजम खान को फंसाने का काम किया है. भाजपा सरकार उन्हें परेशान करने का काम कर रही है. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि न्यायपालिका सही काम करेगी और आजम खान बहुत जल्द हमारे बीच होंगे.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठन (international media organization) ने खुलासा किया है कि इजराइल के खुफिया साफ्टवेयर पेगासस के जरिए भारत के दो केंद्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं और एक न्यायाधीश समेत 300 लोगों की जासूसी की गई. पेगासस स्पाइवेयर डिवेलप करने वाली कंपनी एनएसओ ( NSO) इजराइल की है.

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को मेदांता अस्पताल पहुंचकर सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान का हाल-चाल जाना. अस्पताल से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आजम खान के हालत में सुधार है और डॉक्टर इलाज कर रहे हैं . उन्होंने कहा कि हम सब चाहते हैं कि आजम खान जल्द से जल्द स्वस्थ हों.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.

इस दौरान पेगासस जासूसी पर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जासूसी नहीं करनी चाहिए थी. जनता ने भाजपा पर भरोसा किया है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. ऐसी स्थिति में भाजपा को जासूसी नहीं करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी, राजनेता या कोई पत्रकार की जासूसी नहीं करानी चाहिए. आखिरकार जासूसी कराकर सरकार क्या जानना चाहती है. इसका जवाब तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार को देना ही होगा. अगर भारतीय जनता पार्टी ने यह कराया है तो दंडनीय अपराध है. अगर भाजपा की सरकार यह कहती है कि जासूसी उनकी जानकारी में नहीं है तो यह नेशनल सिक्योरिटी के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से जासूसी हो रही थी और भारत सरकार को इसकी जानकारी नहीं थी, यह बहुत बड़ा सवाल है.

इसे भी पढ़ें-पेगासस जासूसी कांड: देश की छवि को धूमिल करना विपक्ष के एजेंडे का हिस्सा: CM योगी

वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने झूठे मुकदमों में आजम खान को फंसाने का काम किया है. भाजपा सरकार उन्हें परेशान करने का काम कर रही है. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि न्यायपालिका सही काम करेगी और आजम खान बहुत जल्द हमारे बीच होंगे.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठन (international media organization) ने खुलासा किया है कि इजराइल के खुफिया साफ्टवेयर पेगासस के जरिए भारत के दो केंद्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं और एक न्यायाधीश समेत 300 लोगों की जासूसी की गई. पेगासस स्पाइवेयर डिवेलप करने वाली कंपनी एनएसओ ( NSO) इजराइल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.