ETV Bharat / state

भाजपा नेता भर रहे उड़ान, मेरे हेलिकॉप्टर को रोकने का फरमानः अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि उनके हेलिकॉप्टर को दिल्ली में जानबूझकर रोका गया है. जबकि भाजपा के नेता यहां से उड़ान भर रहे हैं.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 6:05 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को दिल्ली में रोकने का मामला सामने आया है. अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की मुजफ्फरनगर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में अखिलेश यादव को शामिल होना था. जिसके लिए अखिलेश यादव सुबह लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.

अखिलेश यादव का ट्वीट.
अखिलेश यादव का ट्वीट.

दिल्ली से उन्हें प्राइवेट हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिली. इसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर ट्वीट कर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि 'मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं. हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है. जनता सब समझ रही है.

इसे भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मेरठ में जयंत चौधरी और अखिलेश यादव बीजेपी को देंगे करारा जवाब


गौतरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल साथ-साथ चुनाव लड़ रहे हैं. राष्ट्रीय लोकदल को समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के तहत 40 सीटें दी हैं. सभी सीटें पहले और दूसरे चरण की विधानसभा चुनाव की हैं, जो पश्चिमी यूपी की हैं. यूपी के चुनाव की शुरुआत पश्चिमी यूपी से होनी है. पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है, तो दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए अखिलेश यादव पश्चिमी यूपी के दौरे पर निकले थे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.

जिनका प्रचार ही टेक ऑफ नहीं कर पा रहा, उनका हेलीकॉप्टर में कैसे टेक ऑफ करेगा: स्वतंत्र देव सिंह

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनका प्रचार ही टेक ऑफ नहीं कर पा रहा उनका हेलीकॉप्टर कैसे टेकऑफ करेगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव नौटंकी कर रहे हैं. स्वतंत्र देव ने कहा कि कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का भी हेलीकॉप्टर इस बीच में टेकऑफ नहीं कर सका, मगर हमने इस तरह की नौटंकी नहीं की.

स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार की शाम मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट हमेशा से भारतीय जनता पार्टी के साथ था और आज भी भाजपा के ही साथ है. केवल जाट ही नहीं और सभी जातियां दलित पिछड़े और समाज का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी को प्रबल समर्थन दे रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध वैसे तो समाप्त हो चुका है. जो थोड़ा बहुत अपराध बचा भी है वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा बनने के बाद समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण वाली रात में ही छोटे-मोटे अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन दिनों मौसम खराब चल रहा है ऐसे में जनता पार्टी के अनेक नेताओं के हेलीकॉप्टर समय पर नहीं उड़ पा रहे हैं. मुझे भी आज मेरठ से बैठना था मगर हिंडन एयर बेस से बैठना पड़ा. इस तरह की तकनीकी समस्याओं पर अखिलेश यादव राजनीतिक मुद्दा बना रहे जो जनता के बीच नहीं चलेगी.

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को दिल्ली में रोकने का मामला सामने आया है. अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की मुजफ्फरनगर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में अखिलेश यादव को शामिल होना था. जिसके लिए अखिलेश यादव सुबह लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.

अखिलेश यादव का ट्वीट.
अखिलेश यादव का ट्वीट.

दिल्ली से उन्हें प्राइवेट हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिली. इसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर ट्वीट कर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि 'मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं. हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है. जनता सब समझ रही है.

इसे भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मेरठ में जयंत चौधरी और अखिलेश यादव बीजेपी को देंगे करारा जवाब


गौतरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल साथ-साथ चुनाव लड़ रहे हैं. राष्ट्रीय लोकदल को समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के तहत 40 सीटें दी हैं. सभी सीटें पहले और दूसरे चरण की विधानसभा चुनाव की हैं, जो पश्चिमी यूपी की हैं. यूपी के चुनाव की शुरुआत पश्चिमी यूपी से होनी है. पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है, तो दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए अखिलेश यादव पश्चिमी यूपी के दौरे पर निकले थे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.

जिनका प्रचार ही टेक ऑफ नहीं कर पा रहा, उनका हेलीकॉप्टर में कैसे टेक ऑफ करेगा: स्वतंत्र देव सिंह

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनका प्रचार ही टेक ऑफ नहीं कर पा रहा उनका हेलीकॉप्टर कैसे टेकऑफ करेगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव नौटंकी कर रहे हैं. स्वतंत्र देव ने कहा कि कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का भी हेलीकॉप्टर इस बीच में टेकऑफ नहीं कर सका, मगर हमने इस तरह की नौटंकी नहीं की.

स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार की शाम मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट हमेशा से भारतीय जनता पार्टी के साथ था और आज भी भाजपा के ही साथ है. केवल जाट ही नहीं और सभी जातियां दलित पिछड़े और समाज का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी को प्रबल समर्थन दे रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध वैसे तो समाप्त हो चुका है. जो थोड़ा बहुत अपराध बचा भी है वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा बनने के बाद समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण वाली रात में ही छोटे-मोटे अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन दिनों मौसम खराब चल रहा है ऐसे में जनता पार्टी के अनेक नेताओं के हेलीकॉप्टर समय पर नहीं उड़ पा रहे हैं. मुझे भी आज मेरठ से बैठना था मगर हिंडन एयर बेस से बैठना पड़ा. इस तरह की तकनीकी समस्याओं पर अखिलेश यादव राजनीतिक मुद्दा बना रहे जो जनता के बीच नहीं चलेगी.

Last Updated : Jan 28, 2022, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.