लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा मुख्यालय में कई दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कराने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. पिछले दिनों गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से हुई व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर वसूली तंत्र का आरोप लगाया और कहा कि वसूली तंत्र के कारण ही व्यापारी की मौत हुई है.
उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि पहले की तमाम घटनाओं में जिन अधिकारियों पर आरोप हैं उनके घरों पर योगी का बुलडोजर चल पाया है क्या. उन्होंने कहा कि आज सभी के अधिकारों को छीनने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है. भारतीय जनता पार्टी को पता ही नहीं है कि महंगाई बढ़ गई है. भाजपा में लोग आज अपमानित हो रहे हैं. सीएम के गोरखपुर के गृह जनपद में क्या हुआ जहां मुख्यमंत्री जाते हैं वही घटना हो जाती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट कैसे छिपायेगी सरकार. उन्होंने कहा कि सबसे पहले लखनऊ में एप्पल कंपनी के मैनेजर की हत्या हुई. न जाने कितने फर्जी इनकाउंटर हुए. जिस पुलिस पर भरोसा था उसी ने जान ले ली.
यह भी पढ़ेंः सूबे में कानून व्यवस्था पर सीएम योगी सख्त: डीजीपी और एडीजी को किया तलब
पूर्व सांसद रिजवान जहीर सहित कई नेताओं ने थामा सपा का दामन
बलरामपुर से पूर्व कांग्रेस सांसद रिजवान जहीर, आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष व दलित महासभा के अध्यक्ष राहुल भारती, जन परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर समेत कई नेताओं ने सपा का दामन थाम लिया. इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय़ अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को पार्टी की सदस्या ग्रहण कराई. बताया गया कि पूर्व सांसद रिजवान जहीर अपनी बेटी जेबा रिजवान और समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए.
इसके अलावा जालौन के पूर्व कांग्रेस विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी, शहीद खान, डॉ. एचएन सिंह पटेल, डॉ. अरुण कुमार मौर्या, रवि भूषण, बसपा के पूर्व विधायक रामप्रकाश कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर रीता कुशवाहा, अधिवक्ता मंजू लता, मनोज तिवारी, सागर शर्मा आदि ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.