ETV Bharat / state

योगी के बजट पर बोले अखिलेश- ऐतिहासिक बजट नहीं, ऐतिहासिक झूठ बोला गया है - बजट 2020

योगी सरकार का चौथा बजट पेश होने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यूपी में ऐतिहासिक बजट को ऐतिहासिक झूठ बताया.

ETV BHARAT
अखिलेश यादव ने विपक्ष पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 7:57 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार का चौथा बजट पेश होने के बाद अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने योगी सरकार के ऐतिहासिक बजट के बारे में बताते हुए कहा कि जनता उनकी इस बात के झांसे में न आए, उन्होंने ऐतिहासिक झूठ बोला है.

अखिलेश यादव ने बजट को बताया ऐतिहासिक झूठ.

लोगों का नजरिया यूपी के लिए बदला
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश जिस भाईचारे के लिए जाना जाता था, आज वह दूसरे नाम से जाना जाता है. पिछले कुछ वर्षों में लोगों का जो नजरिया बना है, वह गोली और बोली का बन गया है. उत्तर प्रदेश अब गोली और बोली की वजह से जाना जाता है.

मां गंगा की सफाई पर बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार में गंगा और यमुना की सफाई के लिए पेश किए बजट पर कहा कि मां गंगा की कितनी सफाई हुई है, वह सब जानते हैं. बीजेपी की जब तक नीयत साफ नहीं होगी तब तक गंगा और यमुना भी साफ नहीं होंगी.

किसानों पर बोले पूर्व सीएम
अखिलेश यादव ने कहा कि कितनी बार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई है, लेकिन एक प्रतिशत भी किसानों की आय नहीं बढ़ी है. किसानों को भाजपा के आखिरी बजट से भी कोई आशा नहीं है. महोबा बांदा चित्रकूट में किसानों ने बहुत ज्यादा आत्महत्याएं की हैं. जितनी तारों की बिक्री इस सरकार में हुई है, उतनी किसी भी सरकार में नहीं हुई है, क्योंकि आवारा पशु बढ़े हैं. इन्होंने सबको धोखा दिया है, जनता को धोखा दिया है. आने वाले समय में जनता इस सरकार को धोखा देगी.

नौजवानों को नहीं मिला रोजगार
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में 2 लाख शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है. सरकार को अपनी उपलब्धियां बतानी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने सब कुछ छुपा लिया. उन्होंने कहा कि पशु विभाग के डॉक्टरों को भी बहुत परेशानी हो रही है. वह नौकरियां इसलिए नहीं दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें बजट देना पड़ेगा. सरकार को बताना चाहिए था कि कितनी यूनिवर्सिटी बनी हैं, कितने थाने बने हैं और कितनी डायल 100 की गाड़ियां खरीदी गईं हैं. सरकार को बताना था कि 22 करोड़ पेड़ कहां लगाए गए हैं. कितनी स्मार्ट सिटी बनी हुई हैं. सीएम योगी ने नाले के किनारे सेल्फी ले लिया और हो गया. यह सरकार प्रदेश के जिलों का नाम बदल रही है और कुछ नहीं कर रही. बीजेपी ने सबसे बड़ा दावा सोलर प्लांट का किया था, लेकिन कुछ भी नहीं किया.

इसे भी पढ़ें - यूपी बजट में स्वास्थ्य विभाग पर सरकार मेहरबान, स्वास्थ्य सेवाओं को मिली संजीवनी बूटी

ऐतिहासिक बजट की बात पर कहा
ऐतिहासिक बजट की बात पर उन्होंने कहा कि आप उनकी बात में मत फंसे. अगर ये सबसे बड़ा बजट है तो क्यों किसान आत्महत्या कर रहे हैं. कितने किसानों की आय डबल हो गई. कितने किसानों का दूध खरीदा जा रहा है. अमेरिका से अब काउ मिल्क खरीदे जाएंगे. किसान का धान नहीं खरीदा गया.

अखिलेश ने कहा कि मुझे जान का खतरा है, लेकिन मुझे सिक्योरिटी की जरूरत नहीं हैं. एनएसजी हटाने के मामले में कहा कि हमसे सारी सुविधाएं जिस तरह हटाया गया, उसी तरह सिक्योरिटी भी हटा दी गई. हमें साइकिल चलाने में बहुत मजा आता है और अब धीरे-धीरे इसकी रफ्तार बढ़ेगी.

स्मार्ट सिटी पर बोले
अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार स्मार्ट सिटी नहीं बना पाएंगे, क्योंकि इन्हें स्वयं ही नहीं पता है कि किसे स्मार्ट सिटी कहते हैं. उन्होंने कहा कि बाराबंकी में मेट्रों क्यों नहीं बना. जितनी सपा सरकार ने मेट्रो का काम छोड़ा था, उतने पर ही वह ठप हो गया है, आगे का कोई काम नहीं किया गया है.

लखनऊ: योगी सरकार का चौथा बजट पेश होने के बाद अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने योगी सरकार के ऐतिहासिक बजट के बारे में बताते हुए कहा कि जनता उनकी इस बात के झांसे में न आए, उन्होंने ऐतिहासिक झूठ बोला है.

अखिलेश यादव ने बजट को बताया ऐतिहासिक झूठ.

लोगों का नजरिया यूपी के लिए बदला
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश जिस भाईचारे के लिए जाना जाता था, आज वह दूसरे नाम से जाना जाता है. पिछले कुछ वर्षों में लोगों का जो नजरिया बना है, वह गोली और बोली का बन गया है. उत्तर प्रदेश अब गोली और बोली की वजह से जाना जाता है.

मां गंगा की सफाई पर बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार में गंगा और यमुना की सफाई के लिए पेश किए बजट पर कहा कि मां गंगा की कितनी सफाई हुई है, वह सब जानते हैं. बीजेपी की जब तक नीयत साफ नहीं होगी तब तक गंगा और यमुना भी साफ नहीं होंगी.

किसानों पर बोले पूर्व सीएम
अखिलेश यादव ने कहा कि कितनी बार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई है, लेकिन एक प्रतिशत भी किसानों की आय नहीं बढ़ी है. किसानों को भाजपा के आखिरी बजट से भी कोई आशा नहीं है. महोबा बांदा चित्रकूट में किसानों ने बहुत ज्यादा आत्महत्याएं की हैं. जितनी तारों की बिक्री इस सरकार में हुई है, उतनी किसी भी सरकार में नहीं हुई है, क्योंकि आवारा पशु बढ़े हैं. इन्होंने सबको धोखा दिया है, जनता को धोखा दिया है. आने वाले समय में जनता इस सरकार को धोखा देगी.

नौजवानों को नहीं मिला रोजगार
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में 2 लाख शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है. सरकार को अपनी उपलब्धियां बतानी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने सब कुछ छुपा लिया. उन्होंने कहा कि पशु विभाग के डॉक्टरों को भी बहुत परेशानी हो रही है. वह नौकरियां इसलिए नहीं दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें बजट देना पड़ेगा. सरकार को बताना चाहिए था कि कितनी यूनिवर्सिटी बनी हैं, कितने थाने बने हैं और कितनी डायल 100 की गाड़ियां खरीदी गईं हैं. सरकार को बताना था कि 22 करोड़ पेड़ कहां लगाए गए हैं. कितनी स्मार्ट सिटी बनी हुई हैं. सीएम योगी ने नाले के किनारे सेल्फी ले लिया और हो गया. यह सरकार प्रदेश के जिलों का नाम बदल रही है और कुछ नहीं कर रही. बीजेपी ने सबसे बड़ा दावा सोलर प्लांट का किया था, लेकिन कुछ भी नहीं किया.

इसे भी पढ़ें - यूपी बजट में स्वास्थ्य विभाग पर सरकार मेहरबान, स्वास्थ्य सेवाओं को मिली संजीवनी बूटी

ऐतिहासिक बजट की बात पर कहा
ऐतिहासिक बजट की बात पर उन्होंने कहा कि आप उनकी बात में मत फंसे. अगर ये सबसे बड़ा बजट है तो क्यों किसान आत्महत्या कर रहे हैं. कितने किसानों की आय डबल हो गई. कितने किसानों का दूध खरीदा जा रहा है. अमेरिका से अब काउ मिल्क खरीदे जाएंगे. किसान का धान नहीं खरीदा गया.

अखिलेश ने कहा कि मुझे जान का खतरा है, लेकिन मुझे सिक्योरिटी की जरूरत नहीं हैं. एनएसजी हटाने के मामले में कहा कि हमसे सारी सुविधाएं जिस तरह हटाया गया, उसी तरह सिक्योरिटी भी हटा दी गई. हमें साइकिल चलाने में बहुत मजा आता है और अब धीरे-धीरे इसकी रफ्तार बढ़ेगी.

स्मार्ट सिटी पर बोले
अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार स्मार्ट सिटी नहीं बना पाएंगे, क्योंकि इन्हें स्वयं ही नहीं पता है कि किसे स्मार्ट सिटी कहते हैं. उन्होंने कहा कि बाराबंकी में मेट्रों क्यों नहीं बना. जितनी सपा सरकार ने मेट्रो का काम छोड़ा था, उतने पर ही वह ठप हो गया है, आगे का कोई काम नहीं किया गया है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.