लखनऊ: चुनावी परिणाम आने के बाद गुरुवार को पूरा दिन सपा पार्टी कार्यालय में सन्नाटा छाया रहा. वहीं अब शुक्रवार से थोड़ी चहल-पहल शुरू हो गई है. इसके साथ ही सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं.
- गुरुवार को चुनावी परिणाम में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत से सपा पार्टी कार्यालय में सन्नाटा छाया रहा.
- वहीं अब थोड़ी चहल-पहल शुरू हो गई है.
- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं. इसके बाद से ही नेताओं का आना-जाना भी शुरू हो गया है.
- बताया जा रहा है कि वहीं कुछ देर बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे. इस दौरान सपा-बसपा गठबंधन के चुनाव में खराब प्रदर्शन की समीक्षा भी की जाएगी.