ETV Bharat / state

भाजपा राज में रोजी रोटी का अकाल: अखिलेश यादव - बेनी प्रसाद वर्मा

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि पर बाराबंकी में उनकी समाधिस्थल पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में रोजी-रोटी का अकाल है. किसान, गरीब, महिलाएं सब अपमानित हो रहे हैं.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 10:00 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि पर बाराबंकी में उनकी समाधिस्थल पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. बाराबंकी के पल्हरी स्थित मोहन लाल वर्मा, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में बेनी प्रसाद वर्मा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया.

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में रोजी-रोटी का अकाल है. किसान, गरीब, महिलाएं सब अपमानित हो रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र का गला घोंट रही है. संविधान द्वारा मिले अधिकारों पर हमला हो रहा है. भारत में एक ईस्ट इण्डिया कम्पनी आई थी जो कारोबार कर रही थी. वह कब सरकार बन गयी किसी को पता ही नहीं चला. ब्रिटिश हुकूमत ने एक कानून पास किया और कम्पनी सरकार का काम करने लगी.

भाजपा की दोषपूर्ण नीति से किसान और नौजवान परेशान
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की दोषपूर्ण नीतियों से किसानों-नौजवानों का भविष्य संकटग्रस्त है. किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है. किसानों ने ही देश को महामारी से बचाया है. अन्नदाता ने मेहनत न की होती तो देशवासियों को भूखे रहना पड़ता. भाजपा की राय किसानों के प्रति सम्मानजनक नहीं है. भाजपा के नेता किसानों को बाहरी और आतंकवादी कह रहे हैं.

प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित हुआ कार्यक्रम
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा ‘कलाकार घेरा‘ कार्यक्रम राजधानी सहित प्रदेश के सभी जनपदों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. कलाकारों ने भाजपा राज में कलाकारों के उत्पीड़न के खिलाफ अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति से विरोध प्रदर्शन किया. कलाकारों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कलाओं के राजनीतिकरण के खिलाफ सत्तादल की साजिशों की निंदा करते हुए भाजपा सरकार को भी हटाने का संकल्प दोहराया.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि पर बाराबंकी में उनकी समाधिस्थल पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. बाराबंकी के पल्हरी स्थित मोहन लाल वर्मा, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में बेनी प्रसाद वर्मा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया.

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में रोजी-रोटी का अकाल है. किसान, गरीब, महिलाएं सब अपमानित हो रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र का गला घोंट रही है. संविधान द्वारा मिले अधिकारों पर हमला हो रहा है. भारत में एक ईस्ट इण्डिया कम्पनी आई थी जो कारोबार कर रही थी. वह कब सरकार बन गयी किसी को पता ही नहीं चला. ब्रिटिश हुकूमत ने एक कानून पास किया और कम्पनी सरकार का काम करने लगी.

भाजपा की दोषपूर्ण नीति से किसान और नौजवान परेशान
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की दोषपूर्ण नीतियों से किसानों-नौजवानों का भविष्य संकटग्रस्त है. किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है. किसानों ने ही देश को महामारी से बचाया है. अन्नदाता ने मेहनत न की होती तो देशवासियों को भूखे रहना पड़ता. भाजपा की राय किसानों के प्रति सम्मानजनक नहीं है. भाजपा के नेता किसानों को बाहरी और आतंकवादी कह रहे हैं.

प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित हुआ कार्यक्रम
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा ‘कलाकार घेरा‘ कार्यक्रम राजधानी सहित प्रदेश के सभी जनपदों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. कलाकारों ने भाजपा राज में कलाकारों के उत्पीड़न के खिलाफ अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति से विरोध प्रदर्शन किया. कलाकारों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कलाओं के राजनीतिकरण के खिलाफ सत्तादल की साजिशों की निंदा करते हुए भाजपा सरकार को भी हटाने का संकल्प दोहराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.