लखनऊ: देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेशभर में समाजवादियों ने युवाओं के लिए क्रांति मशाल और दीया जलाकर उनके साथ खड़े रहने का पैगाम दिया. वहीं अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल संग अपने आवास पर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर मोमबत्ती जलाई.
-
आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया
आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है. हमने नौजवानों की ख़ातिर मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे.#9Baje9Minute#9बजे9मिनट pic.twitter.com/5HKiK2u2fL
">आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2020
सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया
आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है. हमने नौजवानों की ख़ातिर मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे.#9Baje9Minute#9बजे9मिनट pic.twitter.com/5HKiK2u2fLआज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2020
सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया
आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है. हमने नौजवानों की ख़ातिर मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे.#9Baje9Minute#9बजे9मिनट pic.twitter.com/5HKiK2u2fL
अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ स्थित अपने आवास पर पत्नी डिंपल के साथ बुधवार यानी 9 सितंबर को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर मोमबत्तियां जलाईं. अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से फोटो पोस्ट करते हुए शायराना अंदाज में लिखा है, "आज आने वाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया, सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया".
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरुआत कर दी है. हमने नौजवानों की खातिर मोमबत्तियां जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे. बताते चलें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव संग विपक्षी पार्टियों ने भाजपा सरकार के निजीकरण के फैसलों और देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में 9 सितंबर को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाने का आह्वान किया था.