लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर सपा मुख्यालय में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शीर्ष 5 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देकर सम्मानित किया. वहीं, लैपटॉप मिलने से छात्रों के चेहरे खिल उठे. छात्रों ने कहा कि इससे हमें पढ़ाई में काफी सहूलियत मिलेगी.
अखिलेश यादव ने टॉपर छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप लोग अपने सपनों को पूरा करेंगे. जीवन में मेहनत करने वाला ही सफल होता है, जिसका रास्ता साफ सुथरा होता है वही आगे बढ़ता है. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं है. इसलिए कुछ ही बच्चों को लैपटॉप दिया गया है. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस लैपटॉप को बांटकर वह सरकार को याद दिलाने चाहते हैं कि बीजेपी ने जो अपने संकल्प पत्रों में लैपटॉप देने और आईटी सेक्टर की जो घोषणा की थी, उसे पूरा करें.
यह भी पढ़ें- मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 14 मोटरसाइकिल, दो चेचिस व एक इंजन बरामद
वहीं, अखिलेश यादव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सहारनपुर के विधायक आशु मलिक ने सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर 21 जोड़ों की शादी कराई. मलिक ने इस अवसर पर केक काटा और उपस्थित लोगों का मुंह मीठा कराया. जबकि अखिलेश यादव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मलिक को सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. अखिलेश ने जिन जोड़ों की शादी हुई है उनको बधाई दी तथा वैवाहिक जीवन की सफलता की शुभकामना भी दी.
बता दें कि सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में 10वीं के टॉपर प्रिंस पटेल, किरन कुशवाहा, पलक अवस्थी, नैन्शी वर्मा, प्रान्शी द्विवेदी सभी (कानपुर), आस्था सिंह (प्रयागराज), एकता वर्मा (सीतापुर), अथर्व श्रीवास्तव (मुरादाबाद) और अनिकेत शर्मा (कन्नौज) शामिल रहें. जबकिइन्टरमीडिएट के टॉपर में अंशिका यादव, जिया मिश्रा एवं आंचल यादव (प्रयागराज), बालकृष्ण एवं दिव्यांशी (फतेहपुर), योगेश प्रताप सिंह एवं अभिमन्यू वर्मा (बाराबंकी) प्रखर पाठक (कानपुर नगर), जतिन राज (मुरादाबाद), स्वाती गोस्वामी (लखनऊ) एवं श्रेया सोनी (सुल्तानपुर) शामिल हैं. इसके अतिरिक्त कन्नौज के हाईस्कूल टॉपर अनिकेत शर्मा, स्वप्निल, प्रिया एवं उत्कर्ष पाल और इन्टरमीडिएट के टॉपर आस्था, पल्लवी अवस्थी और हरवंश को भी लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप