लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 'शनिवार को 108 कुंडीय महायज्ञ में आमंत्रण पर यज्ञ में पहुंचकर संतों से आशीर्वाद लिया और परिक्रमा की. धार्मिक अनुष्ठान में भाजपा के लोगों ने बाधा पैदा की. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझे रोकने की कोशिश की. भाजपा के लोगों ने श्रद्धालुओं और भक्तों के साथ धक्का मुक्की की. यज्ञ में शामिल होने के लिए जिन संतों और आयोजनकर्ताओं ने हमें बुलाया था उन्हें भाजपा और आरएसएस की तरफ से धमकियां मिल रही हैं. भाजपा अपने को धर्म का ठेकेदार समझती है. हम तो श्रद्धा के साथ गए थे उससे भाजपा को क्यों दिक्कत हो गई? भाजपा वहां उद्दंडता एवं अराजकता के लिए जिम्मेदार है. भाजपा का आचरण किसी भी तरह नैतिक नहीं कहा जा सकता है. वह नैतिक मूल्यों से भटक गई है.'
अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा पिछड़ों और दलितों को शूद्र मानती है. हम सबको शूद्र मानती है. हम धार्मिक स्थान तक जाते हैं, संतों, गुरुओं से मिलते हैं तो भाजपा के लोगों को तकलीफ होती है. मुझे यज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने के लिए भाजपा ने गुंडे भेजे थे. भाजपा के गुंडों ने हम पर हमला किया, लेकिन भाजपा यह समझ ले कि हम समाजवादी लोग डरने और घबराने वाले नहीं हैं. प्रशासन ने पुलिस और पीएसी यहां से पहले ही हटा ली थी. जो नाम मात्र की पुलिस थी, वह भी मूक दर्शक बनी रही. याद रहे समय बदलता है और भाजपा के लोग भी याद रखें उनके लिए भी इसी तरह की व्यवस्था होगी. भाजपा बेरोजगारी और महंगाई का मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए अपने कार्यकर्ताओं से हमारा और हमारे नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन करा रही है. भाजपा किसी के साथ कुछ भी व्यवहार कर सकती है. अब समझ में आ रहा है कि मेरी एनएसजी क्यों हटाई गई? सिक्योरिटी क्यों कम की गई. मेरा घर गंगा जल से धोया गया? क्योंकि हम उनकी नज़र में कुछ और ही हैं. भाजपा के बिना आरएसएस नहीं, आरएसएस के बिना भाजपा नहीं.
30 जनवरी को मैनपुरी जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 30 जनवरी को जनपद मैनपुरी जाएगा. मैनपुरी के ग्राम शमशेरगंज थाना किशनी में भाजपा नेता और उनके परिवार के लोगों ने कश्यप समाज के राकेश बाथम, उर्मिला देवी, विनीता देवी, सोनपाल बाथम और मुस्लिम समाज के रिहान अली पर प्राण घातक हमला किया. सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हैं, जिसकी जांच और सही जानकारी के लिए प्रतिनिधि मंडल जनपद मैनपुरी के ग्राम शमशेरगंज पहुंचेगा. प्रतिनिधि मंडल के सदस्य आलोक शाक्य, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मैनपुरी, पूर्व मंत्री, बृजेश कठेरिया विधायक, राजपाल कश्यप पूर्व एमएलसी, निवर्तमान प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, राम नारायण बाथम मैनपुरी और जय सिंह कश्यप मैनपुरी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : Stone Analyzer Machine से पता चलेगा किस कारण से हुई मरीजों में पथरी, टेस्टिंग जारी