लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण शहर की जनता के रोजगार, कारोबार और नौकरी के छूट जाने से सभी प्रभावित हुए हैं. ऐसे में जलकर और गृहकर के बिलों में जुर्माने व बकाए का ब्याज माफ किया जाए.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना के कारण शहरों में जनता के रोजगार व कारोबार पर जिस तरह से आर्थिक मार पड़ी है, उसे देखते हुए भाजपा सरकार से आग्रह किया जाता है कि गृहकर और जलकर के बिलों में किसी भी प्रकार के जुर्माने व बकाया का ब्याज माफ करें. इससे तंगहाली के इस काल में निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत राहत मिलेगी.
प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ाई
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह से लड़खड़ाई है. यही कारण है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई. अस्पतालों में न तो मरीजों को दवा मिली और न ही वेंटिलेटर मिला, जिस कारण बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हो गई. यदि सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान दिया होता तो जिस तरह से बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हुई हैं, इन्हें बचाया जा सकता था.
समाजवादियों ने किया जनता का सहयोग
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों में लगातार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और समाजवादी रसोई चला रहे हैं. इससे जनता को राहत मिल रही है. समाजवादी पार्टी जनता के साथ खड़ी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को इसका फायदा भी मिलेगा.
पढ़ें-सात जन्मों का वादा कर महीने भर में ही जेवर-नकदी के साथ फरार हुई दुल्हन