ETV Bharat / state

भाजपा की जन विरोधी नीतियों का हो रहा पर्दाफाश: अखिलेश यादव - समाजवादी पार्टी की खबर

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीं अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश हो रहा है. भाजपा का चरित्र, चाल और चेहरा सभी की पहचान में आ गया है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीं अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीं अखिलेश यादव
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:18 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश होने लगा है. सरकार की तथाकथित योजनाओं का जनसामान्य पर अब उसका कोई असर नहीं होने वाला है. 2022 से पहले समय रहते भाजपा का चरित्र, चाल और चेहरा सभी की पहचान में आ गया है.

अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में कन्या विवाह योजना का बड़ा-बड़ा विज्ञापन छपवाया जाता है. अखबारों में खबरें और चित्र खूब छप जाती हैं. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आवेदन के बाद अनुदान के लिए गरीब माता-पिता 3 सालों से भटक रहे हैं. दफ्तरों में उलझी फाइल, कर्ज तले बिखर रहा गरीब का संसार. अकेले आगरा जिले में 600 से ज्यादा परिवारों का कन्या विवाह योजना का अनुदान रूका हुआ है. गरीब पर सरकारी मार भारी पड़ रही है.

प्राइमरी शिक्षकों का बुरा हाल

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था का भी भाजपा राज में बुरा हाल है. शिक्षकों की भर्ती लगातार विवाद का विषय रही है. इन दिनों शिक्षकों को स्कूल के भवन निर्माण, मिड-डे मील आदि की व्यवस्था से भी जोड़ दिया गया है. एक शिक्षक के पास 10-10 स्कूलों की जिम्मेदारी से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है. कोरोना संकट में ढील के बाद खुले तमाम स्कूल भवन जर्जर हालत में हैं. बहुत से स्कूलों में शिक्षक भी नहीं हैं. बच्चों को पढ़ाई के बजाय सफाई के काम में लगा दिया जाता है. मुख्यमंत्री के मिशन शक्ति को लांछित करने में खुद उनके मंत्रिमण्डलीय सहयोगी ही जुट गए हैं. मंच से महिला सुरक्षा और सम्मान के तमाम झूठे दावे किए जाते हैं और पीठ पीछे महिला के सम्मान को ही तार-तार किया जाता हैं. पिंक बूथ, महिला थाना भी किस काम के जब कोई पीड़ित महिला ही शिकायत करती है कि उसकी मदद के बजाय उसे अपमानित किया जाता है.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश होने लगा है. सरकार की तथाकथित योजनाओं का जनसामान्य पर अब उसका कोई असर नहीं होने वाला है. 2022 से पहले समय रहते भाजपा का चरित्र, चाल और चेहरा सभी की पहचान में आ गया है.

अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में कन्या विवाह योजना का बड़ा-बड़ा विज्ञापन छपवाया जाता है. अखबारों में खबरें और चित्र खूब छप जाती हैं. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आवेदन के बाद अनुदान के लिए गरीब माता-पिता 3 सालों से भटक रहे हैं. दफ्तरों में उलझी फाइल, कर्ज तले बिखर रहा गरीब का संसार. अकेले आगरा जिले में 600 से ज्यादा परिवारों का कन्या विवाह योजना का अनुदान रूका हुआ है. गरीब पर सरकारी मार भारी पड़ रही है.

प्राइमरी शिक्षकों का बुरा हाल

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था का भी भाजपा राज में बुरा हाल है. शिक्षकों की भर्ती लगातार विवाद का विषय रही है. इन दिनों शिक्षकों को स्कूल के भवन निर्माण, मिड-डे मील आदि की व्यवस्था से भी जोड़ दिया गया है. एक शिक्षक के पास 10-10 स्कूलों की जिम्मेदारी से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है. कोरोना संकट में ढील के बाद खुले तमाम स्कूल भवन जर्जर हालत में हैं. बहुत से स्कूलों में शिक्षक भी नहीं हैं. बच्चों को पढ़ाई के बजाय सफाई के काम में लगा दिया जाता है. मुख्यमंत्री के मिशन शक्ति को लांछित करने में खुद उनके मंत्रिमण्डलीय सहयोगी ही जुट गए हैं. मंच से महिला सुरक्षा और सम्मान के तमाम झूठे दावे किए जाते हैं और पीठ पीछे महिला के सम्मान को ही तार-तार किया जाता हैं. पिंक बूथ, महिला थाना भी किस काम के जब कोई पीड़ित महिला ही शिकायत करती है कि उसकी मदद के बजाय उसे अपमानित किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.