ETV Bharat / state

भाजपा सरकार में जंगलराज का पर्याय बना उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव - यूपी सरकार

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून-व्यवस्था को लेकर तो कभी किसानों के मुद्दे को लेकर वह सरकार पर हमलावर रहते हैं. वहीं योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा राज में जंगलराज का पर्याय बन गया है. यहां अराजकता, अव्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:44 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा जनविरोधी और किसान विरोधी पार्टी है. नारी का सम्मान बचाने और जनता व व्यापारियों की जानमाल की सुरक्षा के संबंध में भाजपा सरकार को कोई चिंता नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा राज में जंगलराज का पर्याय बन गया है. अराजकता, अव्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गोरखपुर में कई ज्वेलर्स और बैंक लूट के कांड हुए, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में अपराधी कितना बेखौफ हो चुके हैं. पूरे प्रदेश में अपराध का बोलबाला है और इस अपराध को रोक पाने में यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

खोखला साबित हो रहा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा बुरी तरह से खोखला साबित हो रहा है. भाजपा के राज में बहन, बेटी और महिलाओं का जीवन मुश्किल में है. लगातार महिला अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसे रोकने में सरकार पूरी तरह से असफल साबित हो रही है.

जनता को भटकाना भाजपा की फितरत
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि झूठे सपने दिखा कर जनता को बहकाना और भटकाना भाजपा की फितरत है. जनता इस बार भाजपा को सबक सिखाने के लिए बैठी है. अफवाह और नफरत की राजनीति के दिन अब लद गए हैं. जनता भाजपा सरकार से छुटकारा पाना चाहती है.

महाराजा सुहेलदेव को दी श्रद्धांजलि
महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव की वीरता की अनेक कथाएं हैं. उन्होंने हमेशा अन्याय का विरोध किया और समाज में सद्भाव का संदेश दिया.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा जनविरोधी और किसान विरोधी पार्टी है. नारी का सम्मान बचाने और जनता व व्यापारियों की जानमाल की सुरक्षा के संबंध में भाजपा सरकार को कोई चिंता नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा राज में जंगलराज का पर्याय बन गया है. अराजकता, अव्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गोरखपुर में कई ज्वेलर्स और बैंक लूट के कांड हुए, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में अपराधी कितना बेखौफ हो चुके हैं. पूरे प्रदेश में अपराध का बोलबाला है और इस अपराध को रोक पाने में यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

खोखला साबित हो रहा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा बुरी तरह से खोखला साबित हो रहा है. भाजपा के राज में बहन, बेटी और महिलाओं का जीवन मुश्किल में है. लगातार महिला अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसे रोकने में सरकार पूरी तरह से असफल साबित हो रही है.

जनता को भटकाना भाजपा की फितरत
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि झूठे सपने दिखा कर जनता को बहकाना और भटकाना भाजपा की फितरत है. जनता इस बार भाजपा को सबक सिखाने के लिए बैठी है. अफवाह और नफरत की राजनीति के दिन अब लद गए हैं. जनता भाजपा सरकार से छुटकारा पाना चाहती है.

महाराजा सुहेलदेव को दी श्रद्धांजलि
महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव की वीरता की अनेक कथाएं हैं. उन्होंने हमेशा अन्याय का विरोध किया और समाज में सद्भाव का संदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.