लखनऊः पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अपराधियों के बुलंद हौसलों के आगे प्रशासनिक मशीनरी नतमस्तक हो गई है. भाजपा राज्य में सर्वाधिक अत्याचार की शिकार महिलाएं और किशोरियां ही हैं. डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के मिशन शक्ति और एंटी रोमियो वाले टोटके काम नहीं आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से कन्नौज रामपुर और प्रतापगढ़ में घटनाएं घट रही हैं. इससे प्रदेश की कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है.
नफरत की राजनीति करती है भाजपा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा झूठ और नफरत की राजनीति करती है और भाजपा द्वारा दायर झूठे मुकदमों की कलाई खुलने लगी है. भाजपा अत्याचार के रास्ते पर चल रही है.
सच के आगे हारता है झूठ
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि न्यायपालिका और लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है. पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान को भी जल्दी इंसाफ मिलेगा. न्यायालय के आदेश के बाद आज पूर्व सांसद तंजीम फातिमा कि 298 दिनों के बाद जेल से रिहाई ने साबित कर दिया कि सच्चाई के आगे झूठ हमेशा हारता है.
मऊ और मोहनलालगंज के पीड़ितों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जनपद मऊ मोहनलालगंज में हमलावरों की गोली से मारे गए शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया. समाजवादी पार्टी के इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन अमरीश पुष्कर विधायक मोहनलालगंज शामिल रहे.बताते चलें कि समाजवादी पार्टी लगातार प्रदेश सरकार पर हमला कर रही है कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तो कभी किसानों के मुद्दे पर.