लखनऊः यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. मुख्यमंत्री प्रदेश छोड़कर दूसरे राज्यों का दौरा करने में लगे हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम प्रदेश में सरकारी दायित्वों के निर्वहन से मुंह मोड़कर बैठें हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के दौरों की सक्रियता जताती है कि भाजपा से जनता के मोहभंग से मुख्यमंत्री परिचित हो गए हैं.
-
बहुरंगी व बड़े मानसिक क्षितिज की उम्मीद रखने वाली फिल्म इंडस्ट्री आज की एकरंगी व संकीर्ण सोच वाली सत्ता के रहते कभी भी विकसित नहीं हो सकती। कल को ये लोग फ़िल्म के विषय, भाषा, पहनावे व दृश्यों के फ़िल्मांकन पर भी अपनी पाबंदियाँ लगाएँगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मान्यवर अभिनय व भ्रमण छोड़ प्रदेश सँभालें!
">बहुरंगी व बड़े मानसिक क्षितिज की उम्मीद रखने वाली फिल्म इंडस्ट्री आज की एकरंगी व संकीर्ण सोच वाली सत्ता के रहते कभी भी विकसित नहीं हो सकती। कल को ये लोग फ़िल्म के विषय, भाषा, पहनावे व दृश्यों के फ़िल्मांकन पर भी अपनी पाबंदियाँ लगाएँगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 2, 2020
मान्यवर अभिनय व भ्रमण छोड़ प्रदेश सँभालें!बहुरंगी व बड़े मानसिक क्षितिज की उम्मीद रखने वाली फिल्म इंडस्ट्री आज की एकरंगी व संकीर्ण सोच वाली सत्ता के रहते कभी भी विकसित नहीं हो सकती। कल को ये लोग फ़िल्म के विषय, भाषा, पहनावे व दृश्यों के फ़िल्मांकन पर भी अपनी पाबंदियाँ लगाएँगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 2, 2020
मान्यवर अभिनय व भ्रमण छोड़ प्रदेश सँभालें!
किसान आंदोलन पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सबका साथ और सबका विश्वास पाने के लिए लाठी-गोली, आंसू गैस और पानी की बौछार का तोहफा सरकार दे रही है. भाजपा के कुशासन से अन्नदाता बर्बाद हैं. किसान की आय दोगुनी करने के झूठे आश्वासन से कृषि कानूनों की आड़ में किसानों की जमीन हड़पने का जो षडयंत्र है, उससे खेती किसानी करने वाले अच्छे से समझते हैं.
समाज को बांटने में दक्ष है भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा कि समाज को बांटने, भ्रम, भय और भ्रष्टाचार की राजनीति में भाजपा की दक्षता और कुशलता के सभी कायल हैं. उसकी सच्चाई से भी अवगत हैं. किसानों के आंदोलन को उलझाने के लिए विपक्ष पर आरोप लगाए जा रहे हैं. साथ ही भाजपा अपने किए को सही ठहराने की हठधर्मी भी पाले हुए है.
बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर, अभी किसानों की समस्याओं को लेकर आज एक बार फिर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के मुंबई दौरे पर भी निशाना साधा है.