लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसरो वैज्ञानिकों के वेतन में कटौती के जाने को बेहद दुखद बताया है. जिस पर उन्होंने एक ट्वीट किया है और कहा है कि वेतन काटे जाने से हर नागरिक दुखी है.
-
इसरो के वैज्ञानिकों के वेतन में की गयी बढ़ोतरी को काटना उनका मनोबल तोड़ने वाला काम है. जब सारा देश उनके साथ खड़ा है तो सरकार को भी दिखावा छोड़कर वैज्ञानिकों को सच में गले लगाना चाहिए, उनका वेतन काट कर हतोत्साहित नहीं करना चाहिए. सरकार के इस कृत्य से हर देशभक्त दुखी है. #ISRO pic.twitter.com/toYF8rj7ua
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इसरो के वैज्ञानिकों के वेतन में की गयी बढ़ोतरी को काटना उनका मनोबल तोड़ने वाला काम है. जब सारा देश उनके साथ खड़ा है तो सरकार को भी दिखावा छोड़कर वैज्ञानिकों को सच में गले लगाना चाहिए, उनका वेतन काट कर हतोत्साहित नहीं करना चाहिए. सरकार के इस कृत्य से हर देशभक्त दुखी है. #ISRO pic.twitter.com/toYF8rj7ua
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 11, 2019इसरो के वैज्ञानिकों के वेतन में की गयी बढ़ोतरी को काटना उनका मनोबल तोड़ने वाला काम है. जब सारा देश उनके साथ खड़ा है तो सरकार को भी दिखावा छोड़कर वैज्ञानिकों को सच में गले लगाना चाहिए, उनका वेतन काट कर हतोत्साहित नहीं करना चाहिए. सरकार के इस कृत्य से हर देशभक्त दुखी है. #ISRO pic.twitter.com/toYF8rj7ua
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 11, 2019
केंद्र सरकार ने इसरो के वैज्ञानिकों का काटा वेतन
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन) के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की सैलरी में कटौती की है. यह कटौती प्रतिमाह औसत 10,000 की है. इस खबर का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार की शाम ट्वीट किया है और कहा है कि सरकार का यह फैसला वैज्ञानिकों का मनोबल तोड़ने वाला है. उन्होंने इस फैसले को रद्द करने की वकालत करते हुए कहा कि इससे वैज्ञानिक समाज हतोत्साहित होगा. वहीं सरकार के इस काम से हर देशभक्त भारतीय भी दुख महसूस कर रहा है. ऐसे में सरकार को विज्ञान प्रोत्साहन का दिखावा छोड़कर वैज्ञानिकों को सच में गले लगाना चाहिए.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किय ट्वीट
'इसरो के वैज्ञानिकों के वेतन में की गई बढ़ोत्तरी को काटना उनका मनोबल तोड़ने वाला काम है .जब सारा देश उनके साथ खड़ा है तो सरकार को भी दिखावा छोड़कर वैज्ञानिकों को सच में गले लगाना चाहिए . उनका वेतन काटकर हतोत्साहित नहीं करना चाहिए सरकार के इस कृत्य से हर देशभक्त दुखी है.'