लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि यूपी सरकार कोरोना के झूठे आंकड़े पेश कर रही है. ऐसे में जनता को आंखड़ा (आंख से देखी सच्चाई) पर विश्वास करना चाहिए.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार यह समझ रही है कि जनता को कोरोना से हुई मौतों का सच नजर नहीं आ रहा है. सरकार का ध्यान राजधानी और महानगरों में है फिर भी हालत बेकाबू हैं. गांवों के लाखों ग्रामीणों को तो उनके भाग्य के भरोसे छोड़ दिया गया है. वहां की बदतर होती जिंदगी पर किसी का ध्यान नहीं है.
-
कोरोना को लेकर भाजपा सरकार द्वारा लगातार ‘झूठा आँकड़ा’ दिया जा रहा है. क्या भाजपा ये समझती है कि जनता को अपनी आँख से मौतों का सच नहीं दिख रहा.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाजपाई झूठ से त्रस्त समाज को ‘आँकड़ा’ की जगह नया शब्द ‘आँखड़ा’ प्रयोग में लाना चाहिए क्योंकि आँख के देखे से सच्चा कोई आँकड़ा नहीं होता.
">कोरोना को लेकर भाजपा सरकार द्वारा लगातार ‘झूठा आँकड़ा’ दिया जा रहा है. क्या भाजपा ये समझती है कि जनता को अपनी आँख से मौतों का सच नहीं दिख रहा.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 10, 2021
भाजपाई झूठ से त्रस्त समाज को ‘आँकड़ा’ की जगह नया शब्द ‘आँखड़ा’ प्रयोग में लाना चाहिए क्योंकि आँख के देखे से सच्चा कोई आँकड़ा नहीं होता.कोरोना को लेकर भाजपा सरकार द्वारा लगातार ‘झूठा आँकड़ा’ दिया जा रहा है. क्या भाजपा ये समझती है कि जनता को अपनी आँख से मौतों का सच नहीं दिख रहा.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 10, 2021
भाजपाई झूठ से त्रस्त समाज को ‘आँकड़ा’ की जगह नया शब्द ‘आँखड़ा’ प्रयोग में लाना चाहिए क्योंकि आँख के देखे से सच्चा कोई आँकड़ा नहीं होता.
इसे भी पढ़ें: मरीजों की सेवा में लगे प्रशिक्षुओं का मानदेय हो सम्मानजनक: सपा
गांव को लेकर गंभीर दिखे अखिलेश
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लाख गांव हैं जहां 70 प्रतिशत आबादी रहती है. 24 करोड़ की जनसंख्या वाला यह सबसे बड़ा राज्य है. बीते साल कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन के दौरान पलायन की विकट स्थिति पैदा हुई. पलायन के दौर में श्रमिकों को अमानवीय स्थितियों से गुजरना पड़ा और कई की जानें भी चली गई. आज फिर बड़ी संख्या में लोग गांवों में लौट रहे हैं. जाहिर है अखिलेश यादव लगातार प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ हमला बोलते रहे हैं.