लखनऊ: सोनभद्र गोलीकांड मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर पलटवार किया है. सीएम योगी के बयान पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि आखिर सोनभद्र में आदिवासियों की जमीन का दाखिल-खारिज सरकार के अधिकारियों ने किसके इशारे पर किया.
- गोमती नगर जनेश्वर मिश्र पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया के साथ बातचीत की.
- अखिलेश ने सोनभद्र मामले में सपा के लोगों के शामिल होने के सीएम योगी के बयान पर आश्चर्य जताया.
- अखिलेश ने कहा कि योगी को झूठ नहीं बोलना चाहिए.
- उन्होंने कहा कि जो योगी होता है, वह दूसरों के दुख-दर्द को समझता है.
- सीएम योगी बताएं कि आखिर सोनभद्र में गरीब लोगों की जमीन पर कब्जा कैसे हुआ.
- भाजपा के विधायक ने जब मुख्यमंत्री को आदिवासियों की जमीन पर कब्जे की जानकारी दी थी तो क्यों कार्रवाई नहीं की गई.
जब प्रदेश सरकार को इस बात की सूचना मिल रही थी कि सोनभद्र में बड़ा हादसा हो सकता है. जमीन पर कब्जे को लेकर हिंसा हो सकती है तो सरकार खामोश क्यों बैठी रही. अब सरकार घटना के बाद दूसरों पर तोहमत मढ़ने की कोशिश कर रही है. सरकार बताएं कि क्यों 10 लोगों की मौत का इंतजार किया गया.
-अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश