लखनऊ : समाजवादी पार्टी छोड़कर अपनी अलग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बनाने वाले शिवपाल यादव की घर वापसी के बारे में अखिलेश यादव ने भी नरम रुख अपनाने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा वह अपना परिवार बड़ा कर रहे हैं उनके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं.
सपा अध्यक्ष पार्टी में बढ़ा रहे परिवार
- पार्टी मुख्यालय में शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब हुए.
- सपा अध्यक्ष ने कहा उनका परिवार बहुत बड़ा है. उनके परिवार में लोकतंत्र है और सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है.
- 2022 विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए वह अपना परिवार बड़ा करने में जुटे हैं. इसमें बहुत लोग समाजवादी पार्टी के साथ आ रहे हैं.
- अखिलेश ने कहा कि पार्टी के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं जो भी आना चाहेगा उसका स्वागत है. वह सभी को अपनी पार्टी ज्वाइन कराने के लिए तैयार हैं.
शिवपाल यादव के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते कुछ बातें वह सबके सामने नहीं कह सकते हैं. लेकिन इतना तय है कि वह भारतीय जनता पार्टी की तर्ज पर केवल उन्हीं लोगों को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेंगे जो सीबीआई या अन्य जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं.