लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party News) आधी आबादी को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने की पक्षधर है. समाजवादी पार्टी और सरकार में महिलाओं का सम्मान और अवसर सुरक्षित है. भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अन्याय और उत्पीड़न हो रहा है. नारियों को अपना सम्मान बचाना है तो भाजपा को सत्ता से हटाना होगा. लोकतंत्र और संविधान बचाने की भी निर्णायक लड़ाई 2024 में होगी. इस अवसर मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने सपा मुखिया की बात का समर्थन किया.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ में समाजवादी महिला सभा के राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी महिला संगठन लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती से हर बूथ स्तर पर समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए पूरी ताकत से काम करेगा. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर पीडीए इंडिया गठबंधन (PDA INDIA Alliance) मिलकर भाजपा एनडीए को हराएगा.
भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि : सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार की यही बड़ी उपलब्धि है कि महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अन्याय और उत्पीड़न हो रहे हैं. महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित उत्तर प्रदेश में हैं. हर दिन महिलाओं के साथ बड़े पैमाने पर अन्याय और उत्पीड़न की खबरें सामने आ रही हैं. कानून व्यवस्था इस हद तक खराब है कि बच्चियों को स्कूल जाने से भी डर लगता है. भाजपा सरकार में मणिपुर में महिलाओं के साथ जघन्य घटनाएं हुईं, अत्याचार हुआ. भाजपा से किसी को भी न्याय की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. भाजपा की डबल इंजन सरकार में महिलाओं की अस्मत को रौंदा जा रहा है. बुलडोजर की दहशत महिलाओं में सबसे ज्यादा है.
अखिलेश ने कहा कि देश की आधी आबादी (महिलाओं) को हक और सम्मान देना जरूरी है. समाजवादी सरकार में महिला सुरक्षा के लिए 1090 सेवा शुरू की गई थी. इसकी सराहना सुप्रीम कोर्ट ने भी की थी और कहा था कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसी सेवा पूरे देश में लागू होनी चाहिए. सपा सरकार में ही प्रसूताओं के लिए 102 एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई. न्यूट्रिशन मिशन शुरू किया गया. समाजवादी पेंशन योजना लागू की गई. सरकार बनने पर तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की योजना है. महिलाओं को रानी लक्ष्मी बाई सम्मान दिया गया. एसिड पीड़िताओं के लिए अवसर प्रदान किया गया, लेकिन भाजपा सरकार ने महिलाओं से जुड़ी इन सभी योजनाओं को बंद कर दिया.
"महिला वंदन सरकार" ने महिला पहलवानों के साथ किया सबसे बुरा बर्ताव : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो महिला वंदन की बात करते थे उनकी सरकार में महिला पहलवानों के साथ जिस तरह का अन्याय हुआ उसे पूरे देश ने देखा. भाजपा सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है. स्मार्ट सिटी से लेकर किसानों तक के बीच किया गया कोई वादा पूरा नहीं किया गया. उत्तर प्रदेश में एक भी सिटी स्मार्ट नहीं बन पाई है. किसान की आय दोगुनी नहीं हुई. घर-घर में बेरोजगार नौजवान बैठे हैं. महंगाई बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है.
गोरखपुर: महिलाओं पर अत्याचार-दुराचार के लिए परिवार ही जिम्मेदार- निर्मला द्विवेदी