लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पंचायत चुनाव में जनता ने बीजेपी को हरा दिया है. लेकिन अब वे धांधली से अपनी खोई गरिमा हासिल करना चाहते हैं. भय और लालच दिखाकर ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने का ख्वाब बीजेपी देख रही है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है.
बीजेपी पर बरसे अखिलेश
पूर्व सीएम अखिलेश यादव का कहना है कि हर जिले में बीजेपी प्रशासन की सहायता से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों पर फर्जी मुकदमे करवा कर उन्हें डरा धमका रही है. लेकिन जनता ने भी मन बना लिया है कि इस बार बीजेपी को मनमानी नहीं करने देगी. राज्यपाल को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए हस्तक्षेप करने के निर्देश देने चाहिए.
इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आम चुनाव पर देश की नजरें, सर्वदलीय बैठक का स्वागत : मायावती
'बीजेपी नेतृत्व में छाया है सत्ता का गुरूर'
एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता की भूख में बीजेपी ने पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों पर प्रलोभन और आतंक के जरिए बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. समाजवादी पार्टी के समर्थकों के मकान गिराए जा रहे हैं. उन्हें माफिया बताकर जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही थाने पर बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि बीजेपी नेतृत्व में सत्ता का अहम आ गया है. विपक्ष के प्रति भेदभाव और अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है. बीजेपी ने अपनी कुरीतियों से जनता को निराश करने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी का यही वास्तविक परिचय है. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव 2022 में होने हैं, ऐसे में एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी से अपनी खोई राजनीतिक सरजमीं को दोबारा पाने में लगे हैं. जिसके चलते लगातार वो योगी सरकार पर हमलावर हैं.