लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर पूरी तरह से सक्रिय है. अखिलेश यादव एक तरफ जहां विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं तो, वहीं दूसरी तरफ गठबंधन वाले सभी सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर भी मंथन कर रहे हैं. सहयोगी गठबंधन दलों को कितनी-कितनी सीटें देनी हैं, इसको लेकर अखिलेश यादव मंथन कर रहे हैं. इसका लगभग वो पूरा खाका भी खींच चुके हैं.
सीटों के बंटवारे को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी नेताओं और सहयोगी दलों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं. किस दल को कितनी सीट देनी है, इसे अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटे हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा के साथ छोटे दलों में शामिल जो मुख्य दल हैं, अभी उनके साथ बातचीत चल रही है. जिनमें राष्ट्रीय लोकदल को 36 सीट देने पर लगभग सहमति बन चुकी है. जबकि रालोद के करीब तीन से चार नेताओं को समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ाने की बात की गई है. ऐसी स्थिति में करीब 40 से 42 सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में देने की बात पर सहमति बनी है.
वहीं, छोटे दलों को साथ लेकर संकल्प भागीदारी मोर्चा बनाने और फिर समाजवादी पार्टी के साथ सियासी गठजोड़ में जुड़ने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश को करीब डेढ़ दर्जन सीट यानी 18 से 20 सीट देने पर अखिलेश यादव सहमति जता चुके हैं. ये सीटें पूर्वांचल में दी जाएंगी. वहीं, अखिलेश यादव अपने चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को करीब 40 से 45 सीट देने पर सहमत हो चुके हैं. शिवपाल के जो करीबी लोग हैं उन्हें 7 सीट देने पर सहमति बनी है, जो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नए आवंटित चुनाव चिन्ह स्टूल पर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. बाकी लोग समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ सकेंगे.
हालांकि, ज्यादा संभावना है कि शिवपाल सिंह यादव भी साइकिल चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे. इसको लेकर अखिलेश यादव व शिवपाल सिंह यादव के बीच बातचीत हो रही है. सूत्रों का दावा है कि अगर समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात अंतिम स्थिति में पहुंचेगी तो शिवपाल सिंह यादव अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय भी सपा में कर सकते हैं. इस पर अभी फाइनल निर्णय दोनों प्रमुख नेताओं के बीच बातचीत के आधार पर लिया जाएगा. इसके अलावा जनवादी पार्टी सोशलिस्ट को तीन से चार सीट देने पर सहमति बन रही है.
इसे भी पढ़ें- Kanpur Raid : पीयूष जैन के बाद मयूर वनस्पति घी के ठिकानों पर छापेमारी, पूछताछ जारी
महान दल को भी इसी प्रकार 3 या 5 सीट देने पर सहमति लगभग बन चुकी है. सूत्रों का कहना है कि छोटे दलों को सीट देने पर अखिलेश यादव लगातार छोटे दलों वाली पार्टियों के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत को अंतिम रूप दे रहे हैं और जनवरी के प्रथम सप्ताह या दूसरे सप्ताह में आयोग द्वारा नोटिफिकेशन के बाद सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर लगाएंगे और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद कहते हैं कि पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार छोटे दलों के साथ गठजोड़ और उन्हें सम्मान देने की बात कह चुके हैं. कहीं किसी से किसी प्रकार का सीटों को लेकर कोई विवाद भी नहीं है. सीट देने को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है, जल्द ही सीटों का बंटवारा करते हुए उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप