ETV Bharat / state

कुकरैल रिवर फ्रंट के लिए तोड़ी जाएगी अकबरपुर की बस्ती, इससे पहले दिए जाएंगे प्रधानमंत्री आवास

कुकरैल रिवर फ्रंट डेवलपमेंट को लेकर अवैध निर्माण और बस्ती को हटाया जाना है. इस कड़ी में अब अकबरपुर की बस्ती को ढहाने की बारी है. यहां से विस्थापित होने वाले बाशिंदों को सीधे आवंटन के जरिए प्रधानमंत्री आवास दिए जाएंगे.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 10:19 AM IST

लखनऊ : कुकरैल रिवर फ्रंट के डेवलपमेंट को लेकर अकबरपुर की घनी बस्ती में तोड़फोड़ अभियान चलाने से पहले शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण यहां रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पंजीकरण कराने का विकल्प देगा. जिसके तहत एक कैंप लगाया जाएगा. जहां लोग प्रधानमंत्री आवास योजना में करीब 4 लाख 70 हजार रुपये का एक फ्लैट हासिल करने के लिए पंजीकरण करा सकेंगे. उनको सीधे आवंटन के जरिए फ्लैट दे दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त सभी बाशिंदों को मुनादी करके कह दिया जाएगा कि वह अपने मकान छोड़ दें वरना अगले दो दिन में बुलडोजर चला कर बस्ती खाली कर ली जाएगी.




लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अकबरनगर प्रथम व द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के बीच विस्थापितों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का आवंटन करने के लिए 9 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाया जाएगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अकबरनगर में ही विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा. कैंप में प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. जिनके द्वारा विस्थापितों का पंजीकरण कराया जाएगा. कैंप के सफल संचालन के लिए विशेष कार्याधिकारी रवि नंदन सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

पिछले तीन दिन में लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रशासन नगर निगम के दस्ते ने कुकरेल रिवर फ्रंट से जुड़ी भीकमपुर बस्ती को ध्वस्त कर दिया है. 50 से अधिक मकान खाली कराकर तोड़ दिए गए हैं. लगभग 1400 निर्माण को ध्वस्तीकरण का नोटिस यहां दिया जा चुका है. माना जा रहा है कि अगले 10 से 12 दिनों में पूरी बस्ती खाली कराई जाएगी.

लखनऊ : कुकरैल रिवर फ्रंट के डेवलपमेंट को लेकर अकबरपुर की घनी बस्ती में तोड़फोड़ अभियान चलाने से पहले शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण यहां रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पंजीकरण कराने का विकल्प देगा. जिसके तहत एक कैंप लगाया जाएगा. जहां लोग प्रधानमंत्री आवास योजना में करीब 4 लाख 70 हजार रुपये का एक फ्लैट हासिल करने के लिए पंजीकरण करा सकेंगे. उनको सीधे आवंटन के जरिए फ्लैट दे दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त सभी बाशिंदों को मुनादी करके कह दिया जाएगा कि वह अपने मकान छोड़ दें वरना अगले दो दिन में बुलडोजर चला कर बस्ती खाली कर ली जाएगी.




लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अकबरनगर प्रथम व द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के बीच विस्थापितों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का आवंटन करने के लिए 9 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाया जाएगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अकबरनगर में ही विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा. कैंप में प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. जिनके द्वारा विस्थापितों का पंजीकरण कराया जाएगा. कैंप के सफल संचालन के लिए विशेष कार्याधिकारी रवि नंदन सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

पिछले तीन दिन में लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रशासन नगर निगम के दस्ते ने कुकरेल रिवर फ्रंट से जुड़ी भीकमपुर बस्ती को ध्वस्त कर दिया है. 50 से अधिक मकान खाली कराकर तोड़ दिए गए हैं. लगभग 1400 निर्माण को ध्वस्तीकरण का नोटिस यहां दिया जा चुका है. माना जा रहा है कि अगले 10 से 12 दिनों में पूरी बस्ती खाली कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : कुकरैल रिवर फ्रंट के लिए भीकमपुर बस्ती पर चलने लगा बुलडोजर, ड्रोन कैमरे से किया जा रहा सर्विलांस

भीकमपुर बस्ती हटाने पहुंचे अधिकारियों के समक्ष लोगों ने किया हंगामा, अधिकारियों ने कहा-दो दिन में ढहा देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.