लखनऊ: दो दिन पहले प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हुए किट घोटालों के साथ ही विभिन्न तरह के अन्य घोटालों को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके लिए सूबे की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. किट घोटाले पर हाईकोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की गई थी. वहीं प्रदर्शन करने वाले यूथ कांग्रेस के तमाम नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर जेल भेज दिया था. गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की मंगलवार को रिहाई हुई. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू नेताओं के रिहा होने पर उनका स्वागत करने स्वयं मौके पर पहुंचे.
दो दिन की जेल सजा काटने के बाद कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के नेता अब जेल से बाहर आ गए हैं. कांग्रेस नेता संजय सिंह, मनोज तिवारी और अंकित सक्सेना समेत कई अन्य युवा नेता पिछले दिनों किट घोटाले के विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए थे. दो दिन जेल में रखने के बाद मंगलवार को पुलिस ने सभी नेताओं को रिहा कर दिया. नेताओं की रिहाई के मौके पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जेल के बाहर उन्हें लेने पहुंचे. साथ ही सभी को गले लगाकर माला पहनाई और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम कांग्रेस के सिपाही हैं. गलत होने पर लगातार आवाज उठाते रहेंगे. हमें सरकार बार-बार जेल क्यों न भेजे, लेकिन जनता के मुद्दों को सामने लाकर हम सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार को जनता के मुद्दों से किसी कीमत पर भटकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के सिपाही लगातार संघर्ष जारी रखेंगे. कांग्रेस नेताओं की रिहाई के दौरान यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के अलावा तमाम अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.