लखनऊः राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी बीच जिले में डीएम अभिषेक प्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद स्वीकार कर रहे हैं कि लखनऊ में कोविड से आम आदमी सड़कों पर दम तोड़ रहा है. इसी वीडियो को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट कर योगी सरकार पर सवाल खड़ा किया है.
-
लखनऊ डीएम स्वीकार कर रहे है कि लखनऊ में कोविड से आम आदमी सड़कों पर दम तोड़ रहा है।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) April 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
साफ है कोविड की दूसरी वेब का सामना करने लिए सरकार ने कोई तैयारी नहीं की, मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे। pic.twitter.com/bwv4CfQiDY
">लखनऊ डीएम स्वीकार कर रहे है कि लखनऊ में कोविड से आम आदमी सड़कों पर दम तोड़ रहा है।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) April 11, 2021
साफ है कोविड की दूसरी वेब का सामना करने लिए सरकार ने कोई तैयारी नहीं की, मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे। pic.twitter.com/bwv4CfQiDYलखनऊ डीएम स्वीकार कर रहे है कि लखनऊ में कोविड से आम आदमी सड़कों पर दम तोड़ रहा है।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) April 11, 2021
साफ है कोविड की दूसरी वेब का सामना करने लिए सरकार ने कोई तैयारी नहीं की, मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे। pic.twitter.com/bwv4CfQiDY
सीएम पर सवाल
वीडियो ट्वीट करते हुए अजय कुमार लल्लू ने लिखा है कि 'डीएम खुद स्वीकार कर रहे हैं कि कोरोना से आम आदमी सड़कों पर दम तोड़ रहा है. इससे सरकार की तैयारियों का साफ पता चलता है कि कोरोना के दूसरे वेव से लड़ने के लिए सरकार तैयार नहीं है. मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.'
'आप' ने भी लगाया आरोप
वहीं दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने भी सीएम योगी के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया था. उनका आरोप था कि शवदाह के लिए लोगों को टोकन लेना पड़ रहा है और मुख्यमंत्री बंगाल में काला जादू दिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः-श्मशान घाट में 90 प्लेटफार्म बनवा रहा नगर निगम
12 घंटे में आ रहा नंबर
बताते चलें कि राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. शहर के सभी अस्पतालों में वार्ड फुल हैं. हालत यह हो चली है कि श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को 12 घंटे की लाइन लगानी पड़ रही है.