ETV Bharat / state

यूपी चुनाव में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी कांग्रेस : अजय कुमार लल्लू - लखनऊ

उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को पाल, बघेल, धनगर समाज महासम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पाल, बघेल, धनगर समाज को भरोसा देते हुए कहा कि "आगामी विधानसभा चुनाव में भी आपकी सशक्त भागीदारी होगी, क्योंकि कांग्रेस कभी जातिय वर्गीय आधार पर दूसरे दलों की तरह भेदभाव में विश्वास नहीं करती है."

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 10:19 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को आयोजित पाल, बघेल, धनगर समाज के महासम्मेलन को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों की हर स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करेगी, पाल, बघेल और धनगर समाज की समस्याओं के निराकरण की चिंता है. उनकी भागीदारी राजनीति और नौकरियों में बढ़े, समाज का विकास हो इसके लिए कांग्रेस के प्रयासों में कोई कमी नहीं आने पाएगी.


कांग्रेस बनी वंचित तबके की आवाज

अजय कुमार लल्लू ने कहा "समाज के वंचित तबके की आवाज हमेशा कांग्रेस रही है. स्वर्गीय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, स्वर्गीय इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी से लेकर आज भी कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी पाल, बघेल और धनगर समाज की वर्तमान स्थिति को लेकर संवेदनशील हैं. कांग्रेस वंचित तबके की हर जांत्ति वर्ग के उत्थान के लिये गम्भीरतपूर्वक कार्य करती रही है. आज देश और प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहे हैं. समाज के वंचित वर्ग की पीड़ा सत्ता की समझ में नहीं आ रही है. उसकी गलत नीतियों के कारण उत्पीड़न बढ़ रहा है." उन्होंने ने पाल, बघेल, धनगर समाज को भरोसा देते हुए कहा कि "आगामी विधानसभा चुनाव में भी आपकी सशक्त भागीदारी होगी, क्योंकि कांग्रेस कभी जातिय वर्गीय आधार पर दूसरे दलों की तरह भेदभाव में विश्वास नहीं करती है."

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस में होता रहा है अध्यक्षों का विरोध, एफआईआर की नौबत पहली बार

डबल इंजन सरकार ने हर वर्ग कों संकट में डाला

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी और उसकी डबल इंजन सरकार ने समाज के सभी वर्गों खासकर वंचित तबके को अब तक संकट में डालने के सिवा कोई काम नही किया. लोकतांत्रिक व्यवस्था सहित संविधान और संवैधानिक संस्थाओं के समक्ष भी संकट खड़ा कर रखा है, ऐसे में हम सबको संविधान और देश को बचाने के लिए प्रतिबद्ध रहना है. यही कांग्रेस का संकल्प भी है. कांग्रेस के प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद राजाराम पाल, अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र्र बघेल ने भी सम्बोधित किया. कहा कि पाल, बघेल और धनगर समाज के साथ भाजपा सरकार का रवैया दमनात्मक है, उसके अधिकारों की रक्षा सिर्फ कांग्रेस कर सकती है इसलिए हम सब कांग्रेस को मजबूत करेंगे."

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को आयोजित पाल, बघेल, धनगर समाज के महासम्मेलन को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों की हर स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करेगी, पाल, बघेल और धनगर समाज की समस्याओं के निराकरण की चिंता है. उनकी भागीदारी राजनीति और नौकरियों में बढ़े, समाज का विकास हो इसके लिए कांग्रेस के प्रयासों में कोई कमी नहीं आने पाएगी.


कांग्रेस बनी वंचित तबके की आवाज

अजय कुमार लल्लू ने कहा "समाज के वंचित तबके की आवाज हमेशा कांग्रेस रही है. स्वर्गीय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, स्वर्गीय इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी से लेकर आज भी कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी पाल, बघेल और धनगर समाज की वर्तमान स्थिति को लेकर संवेदनशील हैं. कांग्रेस वंचित तबके की हर जांत्ति वर्ग के उत्थान के लिये गम्भीरतपूर्वक कार्य करती रही है. आज देश और प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहे हैं. समाज के वंचित वर्ग की पीड़ा सत्ता की समझ में नहीं आ रही है. उसकी गलत नीतियों के कारण उत्पीड़न बढ़ रहा है." उन्होंने ने पाल, बघेल, धनगर समाज को भरोसा देते हुए कहा कि "आगामी विधानसभा चुनाव में भी आपकी सशक्त भागीदारी होगी, क्योंकि कांग्रेस कभी जातिय वर्गीय आधार पर दूसरे दलों की तरह भेदभाव में विश्वास नहीं करती है."

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस में होता रहा है अध्यक्षों का विरोध, एफआईआर की नौबत पहली बार

डबल इंजन सरकार ने हर वर्ग कों संकट में डाला

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी और उसकी डबल इंजन सरकार ने समाज के सभी वर्गों खासकर वंचित तबके को अब तक संकट में डालने के सिवा कोई काम नही किया. लोकतांत्रिक व्यवस्था सहित संविधान और संवैधानिक संस्थाओं के समक्ष भी संकट खड़ा कर रखा है, ऐसे में हम सबको संविधान और देश को बचाने के लिए प्रतिबद्ध रहना है. यही कांग्रेस का संकल्प भी है. कांग्रेस के प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद राजाराम पाल, अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र्र बघेल ने भी सम्बोधित किया. कहा कि पाल, बघेल और धनगर समाज के साथ भाजपा सरकार का रवैया दमनात्मक है, उसके अधिकारों की रक्षा सिर्फ कांग्रेस कर सकती है इसलिए हम सब कांग्रेस को मजबूत करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.